ADVERTISEMENT

Muhurat Trading 2024: मुहूर्त ट्रेडिंग पर बाजार में अच्छी तेजी; सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी में 94 अंकों की तेजी; ऑटो, बैंक और तेल-गैस में खरीदारी

बाजार स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के साथ खुला था, पूरे सेशन में मजबूत कारोबार बना रहा. आखिर में सेंसेक्स 335 और निफ्टी 94 अंक चढ़कर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:33 PM IST, 01 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बाजार के लिए संवत 2081 की शुरुआत धमाकेदार रही है. आज एक घंटे के स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में बाजार में चल रही दो दिनों की गिरावट पर ब्रेक लग गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली, ऑटो और बैंकिंग शेयरों ने बाजार को ऊपर उठाया. महिंद्रा एंड महिंद्रा और ONGC ने निफ्टी को सपोर्ट किया.

एक घंटे के इस स्पेशल सेशन के दौरान निफ्टी 0.67% उछलकर 24,368.25 तक पहुंचा जबकि सेंसेक्स 0.80% चढ़कर 80,023.75 के स्तर तक पहुंचा, हालांकि 80,000 के ऊपर का स्तर सेंसेक्स बहुत देर तक होल्ड करके नहीं रख सका. अंत में ये 79,724 पर बंद हुआ. प्री-ओपनिंग में ही निफ्टी में 1.5% और सेंसेक्स में 1.7% की तेजी देखने को मिली थी.

ऑटो शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

अक्टूबर महीने के लिए जारी सेल्स डेटा के बाद ऑटो शेयरों में तेजी देखी गई. निफ्टी ऑटो में 1% से ज्यादा की तेजी देखी गई. टाटा मोटर्स, मारुति सुजकी, हीरो मोटोकॉर्प सभी चढ़े. रियल्टी में भी अच्छी खरीदारी हुई. निफ्टी रियल्टी 1% से ज्यादा चढ़ा. DLF, गोरदेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स में उछाल देखने को मिला.

ज्यादातर बैंक शेयरों में भी तेजी रही. PNB 3% से ज्यादा चढ़ा. SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC बैंक में भी उछाल आया. वहीं, रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के भी ज्यादातर शेयर चढ़े.

सेंसेक्स 79,700 के पार बंद

सेंसेक्स 80,024 पर खुला. यही इसका इंट्राडे हाई रहा. आखिर में सेंसेक्स 0.42% या 335 अंक चढ़कर 79,724 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,300 के करीब बंद

निफ्टी 24,303 पर खुला. एक घंटे के सेशन के दौरान ये 24,368 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.39% या 94 अंक चढ़कर 24,299 पर बंद हुआ. इसके 42 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही. आज M&M, ONGC, अदाणी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स रहे.

TOP GAINERS

  • M&M (+3.59%)

  • ONGC (+2.95%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+1.32%)

  • BEL (+1.30%)

  • टाटा मोटर्स (+1.09%)

TOP LOSERS

  • डॉ रेड्डीज (-0.96%)

  • HCL टेक (-0.51%)

  • ब्रिटानिया (-0.49%)

  • टेक महिंद्रा (-0.33%)

  • इंफोसिस (-0.09%)

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. निफ्टी ऑटो 1.29% चढ़ा. ऑयल एंड गैस में 0.99% की तेजी दिखी. एनर्जी 0.93% चढ़ा. वहीं PSU बैंक में 0.75% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3,026 शेयर चढ़े और 549 शेयर टूटे. 73 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT