पिछले दशक में अमेरिकी बाजारों ने अच्छा रिटर्न दिया लेकिन अब वक्त है भारतीय बाजारों का. भारतीय बाजारों में अगले 3-5 साल तक शानदार रिटर्न की उम्मीद है. ये मानना है दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा का. GQuant Investech के फाउंडर शंकर शर्मा ने BQ Prime से बात करते हुए बताया कि भारतीय बाजारों पर उनका बहुत नजरिया बुलिश है, भारतीय बाजार दुनिया के सारे बाजारों से अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
शेयर बाजार में अच्छे शेयर पहचानना और सही समय पर निवेश करना एक कला है. दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा इस कला में निपुण हैं. उन्होंने बताया कि उनकी इन्वेस्टिंग स्ट्रैटेजी "टॉप-डाउन" है. भारत की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा जताते हुए शंकर शर्मा ने कहा कि, "भारत की स्थिति अन्य देशों से काफी अलग और मजबूत है और हमारी पॉलिसी मेकिंग भी काफी अच्छी है.
"मार्केट में ज्ञान एक ATM मशीन की तरह है, ज्ञान का ये ATM हर रोज आपको पैसे देता है. इसलिए बाजार में अच्छा पैसा बनाने के लिए ऑलराउंडर होना जरूरी है और साथ ही फंडामेंटल के साथ टेक्निकल देखना भी जरूरी है."शंकर शर्मा, फाउंडर, GQuant Investech
शंकर शर्मा का मानना है कि, "स्मॉलकैप शेयरों में अच्छे मौके खोजे जा सकते हैं. इसके लिए क्वालिटी शेयरों को स्क्रीन कर के उन पर ब्रोकर्स की रिपोर्ट और मैनेजमेंट कमेंट्री पढ़ कर के रिटेल निवेशक अच्छे शेयर खरीद सकते हैं."
इसके साथ ही शंकर शर्मा ने अगले साल के लिए अपने पसंदीदा सेक्टर और थीम्स भी बता दिए हैं. पूरा इंटरव्यू यहां देखें.