ADVERTISEMENT

Vijay Kedia On Market: अगले 5 साल इन शेयरों में बनेंगे सबसे ज्यादा पैसे, विजय केडिया ने बताया कमाई का सीक्रेट

आज के वक्त में निवेशक परिपक्व हैं, SEBI एक्टिव है, इसलिए अब कोई स्कैम होना मुश्किल है: विजय केडिया
NDTV Profit हिंदीविकास कुमार
NDTV Profit हिंदी01:05 PM IST, 08 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार में चुनावी नतीजों का ये एक हफ्ता भरपूर एक्शन वाला रहा. इस हफ्ते बाजार में ताबड़तोड़ तेजी भी देखी तो बड़ी गिरावट भी. बुधवार से बाजार में चीजें सामान्य होनी शुरू हुईं और शुक्रवार आते-आते जब सरकार बनने और मोदी 3.0 को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ हुई तो बाजार फिर से रिकॉर्ड स्तरों पर जा पहुंचे.

नई सरकार बनेगी तो बाजार भी सरकार पर नए चश्मे से नजर रखेगा. नई सरकार की पॉलिसी क्या होगी और इन पॉलिसीज से बाजार पर क्या असर होगा ये देखना काफी जरूरी है. NDTV Profit हिंदी ने बाजार के दिग्गज निवेशक और केडिया सिक्योरिटीज के MD, विजय केडिया से बातचीत की. इस खास बातचीत में विजय केडिया ने न सिर्फ बाजार के उतार-चढ़ाव पर चर्चा की बल्कि अगले 5 साल के लिए निवेशकों को स्ट्रैटेजी भी बताया.

क्यों आया उतार चढ़ाव?

ये सवाल बाजार में हर कोई पूछ रहा है. विजय केडिया का मानना है कि मार्केट का तूफान अब जा चुका है. सोमवार को बड़ी तेजी की वजह से ही मंगलवार को मार्केट में ज्यादा गिरावट आई. एग्जिट पोल्स की वजह से मार्केट में अतिउत्साह आ गया था. हालांकि उनका ये भी कहना था कि 1,000-2,000 प्वाइंट की तेजी हर महीने किसी न किसी दिन आती ही है.

सोमवार को बड़ी तेजी की वजह से ही मंगलवार को मार्केट में ज्यादा गिरावट आई. एग्जिट पोल्स की वजह से मार्केट में अतिउत्साह आ गया था.
विजय केडिया, MD, केडिया सिक्योरिटीज

'मार्केट स्कैम' पर विजय केडिया

विपक्ष के नेताओं ने बाजार में इस उतार चढ़ाव को स्कैम से जोड़ दिया. विजय केडिया कहते हैं कि आज के वक्त में निवेशक परिपक्व हैं, SEBI एक्टिव है, इसलिए अब कोई स्कैम होना मुश्किल है. एग्जिट पोल्स की वजह से मार्केट में अतिउत्साह आया. खरीदारी और बिकवाली मार्केट का नियम, यहां कोई स्कैम संभव नहीं है. विदेशी निवेशकों पर विजय केडिया का कहना है 'FIIs वगैरह आपस में मिले होते हैं, स्कैम भी यही करते हैं. 10 साल पहले तक FIIs का प्रभुत्व था, अब इनका प्रभुत्व खत्म हो गया है. अब भारतीय इंस्टिट्यूशंस और घरेलू निवेशकों का दबदबा बढ़ रहा है'.

गठबंधन की सरकार का कोई असर?

बाजार को एक डर इस बात का भी था कि क्या गठबंधन की सरकार में पॉलिसी के स्तर पर कोई दिक्कत आ सकती है? इसे पूरी तरह नकारते हुए विजय केडिया कहते हैं कि शुरू में गठबंधन सरकार बनने की आशंका में लोगों को डर लगा लेकिन अगर ध्यान दिया जाए तो NDA को गठबंधन सरकार चलाने का अच्छा अनुभव है. इसे देखते हुए अब निवेशकों को अच्छी सरकार चलते रहने का विश्वास हो गया है. इसके अलावा अपने राज्य के विकास के लिए गठबंधन के दल मिलकर काम करेंगे इसलिए लोगों को विश्वास हो गया है कि विकास जारी रहेगा.

"NDA को गठबंधन सरकार चलाने का अच्छा अनुभव है. इसे देखते हुए अब निवेशकों को अच्छी सरकार चलते रहने का विश्वास हो गया है"

अगले 5 साल किन सेक्टर्स में बनेगा पैसा?

हर कोई विजय केडिया से इस सवाल का जवाब चाहता है कि वो कैसे निवेश कर रहे हैं या उनकी राय में अगले 5 साल में कहां कमाई हो सकती है. विजय केडिया का मानना है कि सरकार का फोकस जिन चीजों पर हो वहीं पर निवेश करना चाहिए. उन्होंने बताया कि क्लीन एनर्जी, EV, क्लाइमेट, इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स पर सरकार का फोकस है इसलिए निवेशकों को भी यहीं फोकस करना चाहिए. लॉन्ग टर्म निवेशकों को विजय केडिया ने सलाह दी है कि मार्केट की उथल-पुथल पर ध्यान न दें, लॉन्ग टर्म का निवेश करें.

विजय केडिया के साथ ये एक्सक्लूसिव बातचीत यहां देखें

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT