ADVERTISEMENT

Budget 2024: अंतरिम बजट में इंफ्रा-कैपेक्स की बड़ी घोषणाएं, जानें किन कंपनियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा?

Budget Winners And Losers: यहां जानिए बजट की अहम घोषणाएं और उनके कंपनियों पर होने वाले असर के बारे में. जानें कहां कमा सकते हैं मुनाफा?
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:21 PM IST, 01 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार को अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश किया. इसमें उन्होंने हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी देने से जुड़े सरकार के प्रस्ताव को सामने रखा. यहां जानिए बजट की अहम घोषणाएं और उनके कंपनियों पर होने वाले असर के बारे में.

हाउसिंग स्कीम्स

घोषणा

  • सरकार ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ घर और बनाएगी. इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सरकार ने 3 करोड़ घर बनाने का टारगेट रखा था, जो हासिल होने के करीब है.

  • सरकार इन घरों के वितरण के लिए एक योजना पेश करेगी, जिससे मध्यम वर्ग के योग्य नागरिकों को ये घर मिल पाएं, शर्त ये है कि ये नागरिक किराये के घरों या झुग्गियों में रहते हों.

असर

  • डेवलपर्स, हाउसिंग फाइनेंस और सीमेंट, स्टील के साथ-साथ पाइप उद्योग और दूसरे बिल्डिंग मटेरियल के बाजार के लिए बूस्ट साबित होगा.

संभावित गेनर्स

  • ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, महिंद्रा लाइफस्पेस, शोभा लिमिटेड, प्रेस्टीज एस्टेट, ओबेरॉय रियल्टी, सनटेक रियल्टी और Puravankara Ltd.

  • LIC हाउसिंग फाइनेंस, PNB हाउसिंग फाइनेंस, एप्टस वैल्यू, गणेश हाउसिंग, होम फर्स्ट फाइनेंस, आवास फाइनेंसर्स, कैन फिन होम्स, स्टार हाउसिंग फाइनेंसिंग

  • अल्ट्राटेक सीमेंट, जेके सीमेंट, रैमको सीमेंट, इंडिया सीमेंट, अपोलो पाइप्स, प्रिंस पाइप्स, हरिओम पाइप्स, वीनस पाइप्स, सेंचुरी प्लाईबोर्ड, कजारिया सेरामिक्स, सेरा लिमिटेड, एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स, कंसिआ नेरोलैक, ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज

कैपेक्स में बढ़ोतरी

घोषणा

  • FY24 के अनुमान की तुलना में कैपेक्स में 17% की बढ़ोतरी कर गई है, ये अब 11.11 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. ये GDP का 3.4% है.

असर

  • इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनीज के लिए ऑर्डर में इजाफा होगा.

संभावित गेनर्स

  • लार्सन एंड टूब्रो, NTPC, IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, दिलीप बिल्डकॉन, अशोका बिल्डकॉन, जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स, HCC, NCC

1 लाख करोड़ रुपये का इनोवेशन फंड

घोषणा

  • प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन के बढ़ाने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का कॉर्पस बनाया गया है, जिससे 50 साल के लिए ब्याज रहित या बेहद कम दरों पर पैसा मिलेगा.

असर

  • सीतारमण ने कहा कि इससे डीप टेक और डिफेंस में इनोवेशन तेज होगा.

संभावित गेनर्स

  • जेनटेक मैन्युफैक्चरिंग, अदाणी डिफेंस, पारस डिफेंस, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, लार्सन & टूब्रो, BHEL, भारत डायनैमिक्स

वंदे भारत जैसी नई बोगियां का निर्माण

घोषणा

40,000 रेल बोगियों को वंदे भारत की बोगियों के स्तर का बनाया जाएगा.

असर

रेल कोच मेकर्स और रेलवे सप्लायर्स को फायदा होगा.

संभावित गेनर्स

Titagarh Wagons, Jupitar- Wagons, Texmaco

कोल गैसीफिकेशन टारगेट

घोषणा

सरकार की योजना है कि 2030 तक 100 मिलियन टन की कोल गैसीफिकेशन और लिक्विफिकेशन कैपेसिटी को डेवलप किया जाए.

असर

कोल गैसीफिकेशन कंपनीज को होगा फायदा

संभावित गेनर्स

कोल इंडिया, गेल इंडिया, NTPC

लक्षद्वीप का विकास

पोर्ट कनेक्टिविटी, सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट लक्षद्वीप में शुरू होने का अनुमान. इससे टूरिज्म और होटल इंडस्ट्री को फायदा होगा. इससे इंडियन होटल्स, चैलेट होटल्स, ईज माय ट्रिप, थॉमस कुक, प्रावेग को फायदा होगा.

रूफटॉप सोलर

  • रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट से 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. इससे रूफटॉप सोलर मार्केट में मांग बढ़ने से विस्तार का अनुमान है.

  • इससे KPI ग्रीन एनर्जी, वारी रिन्युएबल टेक्नोलॉजीज, जेनसोल इंजीनियरिंग, स्टर्लिंग एंड विलसन रिन्युएबल एनर्जी और आइनॉक्स ग्रीन जैसी कंपनियों को फायदा होगा.

इन कंपनियों को होगा घाटा

मैन्युफैक्चर्रस के लिए टैक्स रिलीफ खत्म

  • कॉरपोरेट टैक्स दर रेट में 15% की छूट को अब आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है. इससे मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए टैक्स रेट बढ़कर 22% हो जाएगी.

  • इससे दीपक नाइट्राइट, आरती इंडस्ट्रीज, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, विनती ऑर्गेनिक्स, टाटा पावर, टाटा केमिकल्स जैसी कंपनियों को नुकसान होगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT