ADVERTISEMENT

Budget 2024 Live Updates: रिसर्च व इनोवेशन के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश: वित्त मंत्री सीतारमण

FM Sitharaman Speech: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट पेश किया.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी09:45 PM IST, 01 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

बजट की बड़ी बातें

- FY24 में वित्तीय घाटा GDP का 5.8% रहेगा

- FY25 में वित्तीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान

- FY25 में कुल उधारी का लक्ष्य 11.75 लाख करोड़ रुपये

कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ा

- FY25 में 11.1% की बढ़ोतरी का ऐलान, 11.11 लाख करोड़ रुपये का आवंटन

- FY25 में GDP का 3.4% इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होगा

- FY24 में 10 लाख करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था

टैक्स से आय

FY24 में `23.24 लाख करोड़ रुपये रहेगी

FY25 में `26.02 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान

FY25 का लक्ष्य कंजर्वेटिव नहीं, वास्तविक हैं: संजय अग्रवाल

NDTV Profit से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए CBIC चेयरमैन संजय अग्रवाल ने कहा,

  • इस साल GST ग्रोथ काफी अच्छी रही है

  • FY25 का लक्ष्य कंजर्वेटिव नहीं, वास्तविक हैं

  • पिछले साल के मुकाबले मर्चेंडाइज इंपोर्ट में कमी आई

  • ये $548 बिलियन से घटकर $505 बिलियन रही

ADVERTISEMENT

कुल 2.78 लाख करोड़ रिफंड्स की प्रोसेसिंग हुई: नितिन गुप्ता

NDTV Profit से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए CBDT चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा,

  • रिटर्न की प्रक्रिया बहुत तेज हो चुकी है

  • 22% रिटर्न की प्रोसेसिंग एक दिन में हुई

  • रिफंड्स के मुकाबले मौजूदा साल में हम 20% की ग्रोथ से बढ़ रहे हैं

  • कुल 2.78 लाख करोड़ रिफंड्स की प्रोसेसिंग हुई है

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकारी उधारी को लेकर कोई आश्चर्य की बात नहीं: अजय शेठ

NDTV Profit से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए आर्थिक कार्यों के विभाग (DEA) के सेक्रेटरी अजय शेठ ने कहा,

  • सरकारी उधारी को लेकर कोई आश्चर्य की बात नहीं थी

  • इसका रास्ता FY22 में ही तय हुआ, इसे कम होना था

  • इस साल भी हम देख रहे हैं कि उधारी कम हो रही है

ADVERTISEMENT

GDP ग्रोथ पर रिस्क बाहरी: DEA सेक्रेटरी अजय शेठ

NDTV Profit से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए आर्थिक कार्यों के विभाग (DEA) के सेक्रेटरी अजय शेठ ने कहा,

  • GDP की ग्रोथ पर रिस्क बाहरी हैं, जैसे पेट्रोलियम और कमोडिटी की कीमतें

  • हम मानते हैं कि 7% का GDP ग्रोथ का आंकड़ा वास्तविक है

  • 2021-22 में वित्तीय घाटे का रास्ता तैयार किया गया था. सरकार इसका डटकर सामना करना चाहती है

ADVERTISEMENT

खपत और कैपिटल एक्सपेंडिचर पर फोकस: ए बालासुब्रमण्यम

आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के MD & CEO ए बालासुब्रमण्यम ने कहा,

  • खपत और कैपिटल एक्सपेंडिचर पर बजट में फोकस किया गया

  • सरकार फिस्कल कंसोलिडेशन के रास्ते पर बढ़ रही है

  • एग्रीकल्चर इकोनॉमी पर भी ध्यान दिया गया है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT