ADVERTISEMENT

Parliament Budget Session 2024: राम मंदिर, चंद्रयान, टॉप-5 इकोनॉमी, तीन तलाक... अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गिनाईं सरकार की ढेरों उपलब्धियां

राष्ट्रपति ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण की अकांक्षा सदियों से थी, आज यह सच हो चुकी है,
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी11:49 AM IST, 31 Jan 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मोदी सरकार के आखिरी संसद सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ हुई. राष्ट्रपति ने कहा कि पिछला वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों वाला रहा है. ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' को सरकार ने जारी रखा है.

राष्ट्रपति ने अपनी सरकार की ढेरों उपबल्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में संकट के बीच भारत सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था है. राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई और कहा कि अमृतकाल की शुरुआत में ये राष्ट्रपति भवन बना है, यहां एक भारत, श्रेष्ठ भारत की महक भी है, मुझे पूरा विश्वास है कि इस नए भवन में नीतियों पर सार्थक संवाद होगा.

राम मंदिर के निर्माण सपना सच हुआ: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने कहा कि हम बचपन से गरीबी हटाओ का नारा सुनते आ रहे हैं, नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक- मेरी सरकार के कार्यकाल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है, इससे गरीब लोगों के अंदर आशा जगी है कि उन्हें भी गरीबी से बाहर निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार ने गुलामी के वक्त के कई कानूनों को खत्म किया है, देश को नई न्याय संहिता मिली है. नारी शक्ति अधिनियम पारित करने के लिए मैं सदस्यों का अभिवादन करती हूं, ये मेरी सरकार के महिला नीत विकास के संकल्प को मजबूत करता है.

राष्ट्रपति ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण की अकांक्षा सदियों से थी, आज यह सच हो चुकी है, राष्ट्रपति के इस कथन का संसद में मौजूद सदस्यों ने मेज थपथपाकर अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि इसी संसद ने तीन तलाक के खिलाफ कड़ा कानून बनाया है, इसी संसद में OROP लागू होने के बाद पूर्व सैनिकों को अबतक 1 लाख करोड़ रुपये दिया जा चुका है.

राष्ट्रपति ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

  1. बीता वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है

  2. भारत सबसे तेजी से विकसित होती बड़ी अर्थव्यवस्था बना

  3. लगातार दो तिमाही से भारत की विकास दर 7.5% से ज्यादा रही

  4. पहले महंगाई दर दहाई अंकों में हुआ करती थी, अब 4% है

  5. बीते 10 वर्षों में भारत टॉप-10 इकोनॉमी से निकलकर टॉप-5 में शामिल हुआ

  6. कुछ वर्ष पहले सिर्फ 100 स्टार्टअप थे, आज 1 लाख से ज्यादा हैं

  7. कार्यकाल के दौरान करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं

  8. भारत का एक्सपोर्ट 450 बिलियन डॉलर से बढ़कर 750 बिलियन डॉलर से ज्यादा हुआ

  9. पहले के मुकाबले विदेशी निवेश - FDI दोगुना हुआ है

  10. भारत को अपना सबसे बड़ा समुद्री पुल अटल सेतु मिला

उन्होंने देश की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भारत चंद्रमा के साउथ पोल पर झंडा फहराने वाला पहला देश बना. मेरी सरकार के कार्यकाल में ही भारत जो पहले टॉप-10 इकोनॉमी था अब दुनिया की टॉप-5 इकोनॉमी में शामिल हो चुका है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT