आने वाले केंद्रीय बजट में AI को लेकर भी कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. मामले से जुड़े लोगों ने NDTV Profit को बताया कि आर्टफिशियल इंटेलीजेंस को बढ़ावा देने के लिए बजट में कुछ अहम प्रावधान किए जा सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक कार्य की जगहों पर AI के इस्तेमाल में तेजी लाने के लिए एक स्पेशल पॉलिसी पैकेज की घोषणा की जा सकती है. इसका मुख्य फोकस AI सेंटर्स के साथ-साथ AI-स्किलिंग स्कीम्स पर होगा.
बता दें वित्त मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय के साथ इस संबंध में बातचीत की थी. इसमें इंडस्ट्री से जुड़े अहम लोग भी शामिल थे. पूरी बातचीत बजट में AI से जुड़े प्रस्तावों पर विचार किया गया है, इसमें AI-सेंट्रिक एंटरप्रेन्योरशिप और टेक्नोलॉजी के प्रभाव पर भी बात हुई.
बता दें बीते साल जुलाई में पेश किए गए बजट में IndiaAI मिशन को 551.75 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था. 2024 में कैबिनेट ने इस इनीशिएटिव के लिए पांच साल की अवधि में 10,372 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया था.