बजट से करीब 3 हफ्ते पहले वित्त मंत्रालय में महत्वपूर्ण फेरबदल किए गए हैं. सीनियर IAS अधिकारी अरुणीश चावला को राजस्व सचिव (Revenue Secretary) के पद से हटाकर 'निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) का सचिव नियुक्त किया गया है.
वहीं, DIPAM सचिव तुहिन कांत पांडे को चावला की जगह नया राजस्व सचिव (Revenue Secretary) नियुक्त किया गया है. पांडे वित्त सचिव (Finance Secretary) भी हैं.
ओडिशा कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी पांडे लोक उद्यम विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे. ये बदलाव ऐसे समय में हुआ है, जब वित्त मंत्रालय 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट पर तेजी से काम कर रहा है. बुधवार को हुए इस फेरबदल को सरकार के स्ट्रैटजिक एडजस्टमेंट के रूप में देखा जा रहा है.
बिहार कैडर के 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी चावला को करीब 15 दिन पहले ही (25 दिसंबर को) राजस्व सचिव नियुक्त किया गया था. तब वे फार्मास्यूटिकल्स डिपार्टमेंट के सचिव के रूप में काम कर रहे थे. आदेश में कहा गया है कि नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति होने तक वो वित्त मंत्रालय के लोक उद्यम विभाग के सचिव और संस्कृति मंत्रालय के सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.