अदानी इंटरप्राइजेज का एकीकृत शुद्ध मुनाफा इस बार जनवरी-मार्च की तिमाही में छह गुने की भारी वृद्धि के साथ 2,847.82 करोड़ रुपये हो गया। अदानी पॉवर को क्षतिपूरक शुल्क के मद में प्राप्ति से लाभ में यह उछाल आया है।
अदानी समूह की इस प्रमुख इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2012-13 की चौथी तिमाही में 473.78 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
कंपनी की कुल आय मार्च 2014 को समाप्त चौथी तिमाही में बढ़कर 16,171 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 11,512.9 करोड़ रुपये थी।