अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) ने अपनी सब्सिडियरी AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड (AWL Agri Business Ltd) में 20% हिस्सेदारी, विल्मर इंटरनेशनल की सहायक कंपनी लेंस Pte लिमिटेड (Lence Pte Ltd) को 7,149 करोड़ रुपये में बेचने का समझौता किया है. ये डील 275 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होगी.
अदाणी ग्रुप, AWL में अपनी पूरी 44% हिस्सेदारी बेचकर FMCG जॉइंट वेंचर से बाहर निकलने की योजना बना रहा है. ये डील अदाणी ग्रुप की उस स्ट्रेटेजी का हिस्सा है, जिसमें वो अपने छोटे बिजनेसों से बाहर निकलकर, पूंजी को अपनी बड़ी कंपनियों में लगाना चाहता है.
इस सौदे के बाद विल्मर, AWL में 64% हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा शेयरधारक बन जाएगा.
इसके पहले जनवरी 2025 में, अदाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी अदाणी कमोडिटीज LLP ने AWL की 13.51% हिस्सेदारी 276.51 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ऑफर फॉर सेल (offer for sale) के जरिए बेची थी, जिससे 4,855 करोड़ रुपये जुटाए गए थे.
अभी अदाणी कमोडिटीज के पास AWL की 30.42% हिस्सेदारी है, जिसमें से 11% से 20% अब लेंस को बेचा जाएगा और बाकी हिस्सा विल्मर द्वारा लाए गए रणनीतिक निवेशकों को ऑफर किया जाएगा.
कंपनियों ने 30 दिसंबर को हुए एक पुराने समझौते को रद्द कर दिया, जिसमें AWL की 31.06% हिस्सेदारी के लिए 305 रुपये प्रति शेयर तक की कीमत पर म्यूचुअल कॉल और पुट ऑप्शन थे.
अब अदाणी कमोडिटीज अपनी बची 10.42% हिस्सेदारी भी बेचकर AWL से पूरी तरह बाहर निकल जाएगा. सौदे पूरे के होने के बाद AWL अदाणी एंटरप्राइजेज की सहयोगी कंपनी नहीं रहेगी.
इस सौदे से अदाणी कमोडिटीज को 10,874 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो जनवरी 2025 के ऑफर फॉर सेल से मिले 4,855 करोड़ रुपये के साथ मिलकर कुल 15,729 करोड़ रुपये हो जाएगा.
साल 1999 में अदाणी एंटरप्राइजेज और विल्मर इंटरनेशनल ने 50:50 की हिस्सेदारी के साथ इस जॉइंट वेंचर को शुरू किया था. एक साल बाद 2000 में, कंपनी ने खाने के तेल के बाजार में कदम रखते हुए अपना फ्लैगशिप ब्रांड Fortune लॉन्च किया.
समय के साथ, कंपनी ने चावल, सोया चंक्स और आटा जैसे प्रोडक्ट भी लॉन्च किया. साल 2019-20 में कंपनी ने Alife ब्रांड के साथ पर्सनल केयर मार्केट में कदम रखा और बाद में रेडी-टू-कुक प्रोडक्ट्स में भी हाथ आजमाया.
जनवरी 2022 में कंपनी ने अपना IPO लॉन्च किया. दो साल बाद दिसंबर 2024 में, अदाणी एंटरप्राइजेज ने इस जॉइंट वेंचर से बाहर निकलने का फैसला लिया और अपनी 31% हिस्सेदारी विल्मर इंटरनेशनल को और 13% हिस्सेदारी पब्लिक शेयरधारकों को बेचने की घोषणा की. फरवरी 2025 में, कंपनी का नाम बदलकर AWL Agri Business Limited कर दिया गया.