ADVERTISEMENT

Adidas को लग्जरी फैशन ब्रांड Thom Browne के खिलाफ ट्रेडमार्क केस में मिली हार, जानें क्या है पूरा मामला

Adidas Loses Case Against Thom Browne: बता दें कि Adidas ने Thom Browne के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन को लेकर केस दर्ज करते हुए 7.8 मिलियन डॉलर यानी 63 करोड़ से अधिक हर्जाने की मांग की थी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी11:31 AM IST, 14 Jan 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Adidas Loses Case Against Thom Browne: दिग्गज स्पोर्ट्सवियर ब्रांड एडिडास (Adidas) को अमेरिकी लक्जरी फैशन ब्रांड थॉम ब्राउन इंक (Thom Browne) के खिलाफ ट्रेडमार्क को लेकर चल रहे केस में हार का सामना करना पड़ा है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, Adidas ने Thom Browne के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन का केस दर्ज किया था. जिसमें कंपनी का आरोप था कि थॉम ब्राउन के ब्रांड ट्रेडमार्क में चार स्ट्राइप एडिडास की तीन स्ट्राइप से मिलती हैं. वहीं, कोर्ट में लग्जरी डिज़ाइनर थोम ब्राउन ने कहा कि उसके ब्रांड ट्रेडमार्क में लगा स्ट्राइप एडिडास के ट्रेडमार्क से अलग है. इसके साथ ही ब्राउन ने तर्क दिया कि इन दो ब्रांड ट्रेडमार्क को लेकर कंज्यूमर के बीच भी कोई असमंजसता की संभावना नहीं है.

आपको बता दें कि Adidas ने Thom Browne के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन को लेकर केस दर्ज करते हुए 7.8 मिलियन डॉलर यानी 63 करोड़ से अधिक हर्जाने की मांग की थी. हालांकि, स्ट्राइप ट्रेडमार्क को लेकर कोर्ट ने थोम ब्राउन के पक्ष में फैसला सुनाया है. इसलिए  न्यूयॉर्क कोर्ट के फैसले के अनुसार, थॉम ब्राउन को अब हर्जाने के रूप में एडिडास को 63 करोड़ रुपये नहीं चुकाने होंगे. वहीं, अगर न्यूयॉर्क की कोर्ट यह फैसला एडिडास (Adidas Loses Stripe Trademark Battle) के पक्ष में आता और थॉम ब्राउन इस केस में ट्रेडमार्क उल्लंघन के लिए दोषी पाया जाता तो उसे एडिडास को हर्जाने की रकम देने होते.

रिपोर्ट में कहा गया है कि Adidas के ब्रांड ट्रेडमार्क में तीन स्ट्राइप नजर आती है. जबकि लग्जरी ब्रांड थॉम ब्राउन के ट्रेडमार्क में चार होरिजेंटल स्ट्राइप दिखती हैं.  बीबीसी के अनुसार, Thom Browne की लीगल टीम ने कोर्ट में कहा कि इन दोनों ब्रांड्स ने अलग-अलग सेक्टर में अपनी पकड़ बनाई है. थॉम ब्राउन इंक लग्जरी गारमेंट बनाने का काम करता है और और स्पोर्ट्सवियर कंपनी के डिजाइनों पर ध्यान नहीं देता है. वहीं, फैशन ब्रांड की लीगल टीम ने स्ट्राइप ट्रेडमार्क के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि यह एक अलग तरह के डिज़ाइन पर आधारित है.

Thom Browne और Adidas के बीच ट्रेडमार्क उल्लंघन का यह मामला लगभग 15 साल पुराना है. साल 2007 में जब थॉम ब्राउन ने एक जैकेट पर तीन स्ट्राइप पैटर्न वाले ट्रेडमार्क का इस्तेमाल किया था तो उस समय Adidas ने इस पर आपत्ति जताई थी. Adidas ने इस ट्रेडमार्क को खुद के ब्रांड के जैसा दिखने का दावा करते हुए इसका विरोध किया था. जिसके बाद ब्राउन ने इस ट्रेडमार्क को छोड़ने का फैसला करते हुए ट्रेडमार्क के पैटर्न में बदलाव करने का फैसला किया. इसके तहत उसनेअपने ब्रांड में चार स्ट्रिाइप वाले ट्रेडमार्क का इस्तेमाल किया.

Adidas ने कई सालों तक इसका विरोध नहीं किया. हालांकि, जब साल 2018 Thom Browne लग्जरी फैशन ब्रांड के रूप में उभर कर सामने आया तो स्पोर्ट्सवियर दिग्गज Adidas ने इसे फिर नोटिस किया. इसके बाद उसने थॉम ब्राउन के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन का केस दर्ज किया. हालांकि इस लंबी लड़ाई में Adidas को हार का सामना करना पड़ा.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT