ADVERTISEMENT

Onion Price: अब नहीं रुलाएगा प्‍याज! NCR में इन 38 जगहों पर मिलेगा 35 रुपये/किलो; केंद्रीय मंत्री ने मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार की दोपहर मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:29 PM IST, 05 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रिटेल मार्केट में एक बार फिर प्‍याज की कीमतें बढ़ती जा रही है. फेस्टिव सीजन की शुरुआत से पहले ही प्‍याज के भाव 50 रुपये से 60 रुपये तक पहुंच गए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने आम लोगों को सस्‍ते दरों पर प्‍याज उपलब्‍ध कराने की पहल की है. सरकार 5 सितंबर यानी आज गुरुवार से 35 रुपये/किलो की दर से प्याज उपलब्‍ध करा रही है.

फूड एंड कंज्‍यूमर अफेयर्स मिनिस्‍ट्री के तहत NCCF और NAFED अपने केंद्र और मोबाइल वैन के जरिये सस्‍ते दरों पर प्‍याज उपलब्‍ध कराएगा. दिल्‍ली-NCR की बात करें तो यहां कुल 38 जगहों पर सस्ते दरों में प्याज की बिक्री की जाएगी. मोबाइल वैन के जरिए लोग कृषि भवन, कनाट प्‍लेस, पटेल चौक समेत कई जगहों पर रियायती दरों पर प्याज खरीद पाएंगे.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार की दोपहर मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई.

दिल्ली-NCR में 38 स्‍पॉट

  • साउथ एक्सटेंशन

  • CGO कॉम्प्लेक्स

  • कृषि भवन

  • NCUI कॉम्प्लेक्स

  • द्वारका सेक्टर 1

  • रोहिणी सेक्टर 2

  • गुरुग्राम सिविल लाइन

  • RK पुरम सेक्टर 10

  • जसोला

  • नंद नगरी ब्लॉक बी

  • यमुना विहार

  • मॉडल टाउन

  • लक्ष्मी नगर

  • छतरपुर

  • महरौली

  • त्रिलोकपुरी

  • ब्रिटानिया चौक

  • नजफगढ़

  • मायापुरी

  • लोधी कॉलोनी

  • नेहरू प्लेस

  • राजीव चौक मेट्रो स्टेशन

  • पटेल चौक मेट्रो स्टेशन

  • NCCF ऑफिस, सेक्टर 4, नोएडा

  • फिल्म सिटी, नोएडा

  • गौर सिटी, नोएडा

  • सेक्टर 1, ग्रेटर नोएडा

  • अशोक नगर

  • सेक्टर 19 नोएडा

  • सेक्टर 50 नोएडा

  • बॉटनिकल गार्डन

  • गोल्फ कोर्स, नोएडा

  • सेक्टर 58 नोएडा

  • सेक्टर 62, नोएडा

  • आम्रपाली सेक्टर 45

  • वसुंधरा, गाजियाबाद

  • इंदिरापुरम, गाजियाबाद

  • साहिबाबाद

सीधे किसानों से हो रही खरीद

NCCF का उद्देश्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में किसानों से सीधे प्याज खरीदकर और उन्हें 35 रुपये/किलो की रियायती दर पर बेचकर कंज्‍यूमर्स के महंगाई से राहत देना है. इस हस्‍तक्षेप से उपभोक्ता ज्‍यादा कीमतों पर प्‍याज खरीदने से बचेंगे और बिचौलियों की मनमानी कमाई पर रोक लगेगी.

इस संबंध में जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि किसानों से सीधे जुड़कर और रियायती दर पर प्याज की पेशकश करके, NCCF उपभोक्ताओं पर मूल्य में उतार-चढ़ाव के प्रभाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT