ADVERTISEMENT

August Auto Sales: ओला ने दर्ज की 2024 की सबसे कम मंथली बिक्री, बजाज ऑटो की बिक्री 16% (YoY) बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा में SUV की बिक्री साल-दर-साल 16% बढ़कर अगस्त 2024 में 43,277 इकाई हो गई.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:55 PM IST, 02 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

1 सितंबर को तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अगस्त महीने के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए. बड़ी कंपनियों की बात की जाए तो बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, TVS जैसी 2-व्हीलर कंपनियों की बिक्री में इजाफा हुआ है.

4-व्हीलर कंपनियों में M&M की कुल बिक्री में सालाना 16% का जबरदस्त इजाफा हुआ है, जबकि मारुति सुजुकी की बिक्री 3.86% गिरी है.

इसके अलावा प्रमुख कंपनियों में अशोक लेलैंड की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई, जबकि एस्कॉर्ट कुबोटा की सेल स्थिर रही. देखें प्रमुख कंपनियों के बिक्री आंकड़े:

अगस्त ऑटो सेल्स- अतुल ऑटो

कुल बिक्री 8.6% बढ़कर 2,834 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT

TVS मोटर

  • कुल बिक्री सालाना आधार पर 13% बढ़कर 391,588 यूनिट रही

  • कुल 2W बिक्री सालाना 14% बढ़कर 378,841 यूनिट रही

  • कुल EV बिक्री सालाना आधार पर 4% बढ़कर 24,779 यूनिट

  • कुल 3W बिक्री साल-दर-साल 7% कम होकर 12,747 यूनिट

  • कुल एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 14% बढ़कर 99,976 यूनिट

  • कुल 2W एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 19% बढ़कर 89,768 यूनिट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बजाज ऑटो

कुल बिक्री 16% बढ़कर 3.97 लाख यूनिट

2-व्हीलर्स की बिक्री 18% बढ़कर 3.35 लाख यूनिट

कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 11% बढ़कर 62,626 यूनिट

ADVERTISEMENT

ओला इलेक्ट्रिक

ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल अब तक की सबसे कम मंथली बिक्री दर्ज की है

  • इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की YoY बिक्री 47% बढ़कर 27,506 यूनिट रही

  • इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की MoM बिक्री 34% गिरकर 27,506 यूनिट रही

  • 31 अगस्त, 2024 का ओला का मार्केट शेयर 31% रहा

ADVERTISEMENT

अशोक लेलैंड

  • घरेलू बिक्री 8% गिरकर 13,347 यूनिट रही (YoY)

  • कुल बिक्री 7% गिरकर 14,463 यूनिट रही (YoY)

  • घरेलू M&HCV बिक्री 14% गिरकर 7,790 यूनिट (YoY)

  • कुल M&HCV बिक्री गिरकर 11% 8,663 यूनिट (YoY)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT