1 सितंबर को तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अगस्त महीने के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए. बड़ी कंपनियों की बात की जाए तो बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, TVS जैसी 2-व्हीलर कंपनियों की बिक्री में इजाफा हुआ है.
4-व्हीलर कंपनियों में M&M की कुल बिक्री में सालाना 16% का जबरदस्त इजाफा हुआ है, जबकि मारुति सुजुकी की बिक्री 3.86% गिरी है.
इसके अलावा प्रमुख कंपनियों में अशोक लेलैंड की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई, जबकि एस्कॉर्ट कुबोटा की सेल स्थिर रही. देखें प्रमुख कंपनियों के बिक्री आंकड़े:
कुल बिक्री 8.6% बढ़कर 2,834 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)
Source: Exchange filing
कुल बिक्री सालाना आधार पर 13% बढ़कर 391,588 यूनिट रही
कुल 2W बिक्री सालाना 14% बढ़कर 378,841 यूनिट रही
कुल EV बिक्री सालाना आधार पर 4% बढ़कर 24,779 यूनिट
कुल 3W बिक्री साल-दर-साल 7% कम होकर 12,747 यूनिट
कुल एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 14% बढ़कर 99,976 यूनिट
कुल 2W एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 19% बढ़कर 89,768 यूनिट
कुल बिक्री 16% बढ़कर 3.97 लाख यूनिट
2-व्हीलर्स की बिक्री 18% बढ़कर 3.35 लाख यूनिट
कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 11% बढ़कर 62,626 यूनिट
ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल अब तक की सबसे कम मंथली बिक्री दर्ज की है
इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की YoY बिक्री 47% बढ़कर 27,506 यूनिट रही
इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की MoM बिक्री 34% गिरकर 27,506 यूनिट रही
31 अगस्त, 2024 का ओला का मार्केट शेयर 31% रहा
घरेलू बिक्री 8% गिरकर 13,347 यूनिट रही (YoY)
कुल बिक्री 7% गिरकर 14,463 यूनिट रही (YoY)
घरेलू M&HCV बिक्री 14% गिरकर 7,790 यूनिट (YoY)
कुल M&HCV बिक्री गिरकर 11% 8,663 यूनिट (YoY)