ADVERTISEMENT

ऑटो कंपनियों ने जारी किए नवंबर बिक्री के आंकड़े, मारुति की बिक्री 10% बढ़ी, ह्युंदई की बिक्री घटी

मारुति को छोड़कर ज्यादातर कंपनियों की बिक्री फ्लैट रही है या घटी है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:10 PM IST, 01 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मारुति सुजुकी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति ने नवंबर में सालाना आधार पर 10% ज्यादा गाड़ियां बेची है. कंपनी की बिक्री बढ़कर 1,81,531 यूनिट्स हो गई है. मारुति के पॉपुलर मॉडल्स बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगन-आर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री घटकर 61,373 यूनिट्स रह गई है. एक साल पहले महीने में कंपनी ने इन मॉडल्स की 64,679 गाड़ियां बेची थी.

ब्रेजा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और XL-6 जैसी MUVs और SUVs की बिक्री में जबरदस्त उछाल दिखा है. नवंबर में इनकी बिक्री 59,003 यूनिट्स रही. पिछले साल नवंबर में इन मॉडल्स की 49,016 गाड़ियां बिक्री थीं. ऑल्टो जैसी छोटी कारों की बिक्री 9,750 यूनिट्स रही है. इसमें भी हल्की गिरावट आई है.

कुल घरेलू बिक्री: 1,41,312

एक्सपोर्ट: 28,633

ह्युंदई मोटर इंडिया

कंपनी की नवंबर बिक्री सालाना आधार पर करीब 7% की कमी आई है. ये घटकर 61,252 यूनिट्स रह गई है. कंपनी ने बताया कि घरेलू बिक्री 2% घटकर 48,246 यूनिट्स रह गई. कंपनी के एक्सपोर्ट में भी गिरावट आई है. ये 20% घटकर 13,006 यूनिट्स रह गई है. कंपनी की कुल बिक्री में 68.8% योगदान SUVs का था.

कुल घरेलू बिक्री: 48,246

एक्सपोर्ट:13,006

टाटा मोटर्स

नवंबर में कंपनी का प्रदर्शन फ्लैट रहा है. कुल बिक्री में हल्की बढ़त दर्ज हुई है. नवंबर में कंपनी ने 74,753 गाड़ियां बेची. पिछले साल नवंबर में कंपनी की बिक्री 74,172 यूनिट्स थी.

कंपनी ने नवंबर में 47,117 पर्सनल व्हीकल और 27,636 कमर्शियल व्हीकल यानी बस-ट्रक बेचे हैं.

JSW MG मोटर इंडिया

सज्जन जिंदल ग्रुप की कंपनी के ज्वाइंट वेंचर ने नवंबर में 6,019 गाड़ियों की बिक्री की है. सालाना आधार पर बिक्री में 20 का इजाफा हुआ है. कंपनी ने एक बयान जारी करके बताया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल विंडसर की बिक्री जबरदस्त रही है. कंपन ने इस मॉडल की 3,144 गाड़ियां बेची है. कंपनी ने बताया कि उसकी कुल बिक्री में EV का हिस्सा करीब 70 परसेंट है.

TVS मोटर्स

कंपनी की कुल बिक्री 10 परसेंट बढ़ी है. इसमें टू-व्हीलर की बिक्री में 12 परसेंट का इजाफा हुआ है.

कुल बिक्री: 4,01,250

कुल टू-व्हीलर: 3,92,473

EV की बिक्री: 26,292

ओला इलेक्ट्रिक

अक्तूबर में कंपनी की बिक्री पटरी पर आती दिख रही थी. त्योहारों से भी कंपनी को फायदा हुआ था. मगर नवंबर में बिक्री में भारी गिरावट आई है. कंपनी ने कुल 27,746 स्कूटर बेचे हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT