ADVERTISEMENT

अगस्त में 9% बढ़ी ऑटो सेक्टर की रिटेल बिक्री, पैसेंजर व्हीकल ने पकड़ी रफ्तार

FADA के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में ऑटो सेक्टर की कुल रिटेल बिक्री 8.63% बढ़कर 18,18,647 यूनिट रही है, जो कि अगस्त 2022 में 16,74,162 यूनिट थी.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी09:57 AM IST, 05 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अगस्त में भी गाड़ियों की बिक्री की रफ्तार कायम है, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने अगस्त के लिए ऑटो रिटेल की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. पैसेंजर व्हीकल्स, 2-व्हीलर और 3-व्हीलर की बिक्री में सालाना आधार पर मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई है.

अगस्त में गाड़ियों की बिक्री की रफ्तार कायम

FADA की रिपोर्ट के मुताबिक - अगस्त में ऑटोमोटिव रिटेल सेक्टर ने सालाना आधार पर 9% की मजबूत ग्रोथ दर्ज की है, हालांकि पहले की तुलना में मामूली कम है. अलग अलग व्हीकल कैटेगरी में ग्रोथ लगातार बनी रही, जिसमें 2-व्हीलर में 6% की ग्रोथ, पैसेंजर व्हीकल में 6.5%, ट्रैक्टर में 14% और कमर्शियल व्हीकल में 3% की ग्रोथ देखी गई. FADA के मुताबिक ऑटो इंडस्ट्री ने कुल ऑटो रिटेल बिक्री में 3% की ग्रोथ देखी है. हालांकि ट्रैक्टर की बिक्री मंथली आधार पर 19% गिरी है.

FADA के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में ऑटो सेक्टर की कुल रिटेल बिक्री 8.63% बढ़कर 18,18,647 यूनिट रही है, जो कि अगस्त 2022 में 16,74,162 यूनिट थी, मंथली देखें तो कुल रिटेल बिक्री 2.74% बढ़कर 17,70,181 यूनिट रही है.

अगस्त में ऑटो रिटेल बिक्री (YoY)

  • कुल रिटेल बिक्री 8.63% बढ़कर 18,18,647 यूनिट

  • पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 6.5% बढ़कर 3,15,153 यूनिट

  • 2-व्हीलर बिक्री की 6.3% बढ़कर 12,54,444 यूनिट

  • कमर्शिल व्हीकल की बिक्री 3.2% बढ़कर 75,294 यूनिट

  • ट्रैक्टर की बिक्री 13.6% बढ़कर 73,849 यूनिट

  • 3-व्हीलर की बिक्री 66% बढ़कर 99,907 यूनिट

अगस्त में कुल ऑटो बिक्री ग्रोथ 9% रही

FADA प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया के मुताबिक अगस्त में ऑटो रिटेल में साल-दर-साल 9% की आशाजनक ग्रोथ देखी गई, जो पिछले महीने के मोमेंटम को बनाए रखती है. इसी के साथ साथ 3% MoM ग्रोथ शॉर्ट टर्म ट्रेंड्स में उलटफेर की ओर इशारा करती है.

FADA के मुताबिक - साल-दर-साल आधार पर, कई सेगमेंट में व्यापक ग्रोथ देखी गई, MoM के दौरान, ट्रैक्टर्स को छोड़कर सभी सेगमेंट में ग्रोथ रही, जिसमें 19% की गिरावट देखी गई. जब प्री-कोविड बेंचमार्क से तुलना की गई, तो ऑटो रिटेल सेक्टर ने मामूली 0.8% सुधार का संकेत दिया, जिसके कारण 2-व्हीलर ने खोई हुई जमीन वापस हासिल कर ली है, और 11% की गिरावट को कम कर दिया.

3-व्हीलर सेगमेंट की बिक्री ऐतिहासिक

खासतौर पर 3-व्हीलर की बिक्री अगस्त में ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गई, जिसमें 99,907 यूनिट्स की बिक्री हुई, यानी सालाना आधार पर 66% ग्रोथ और 6% की MoM ग्रोथ. बिक्री के इन आंकड़ों ने जुलाई 2023 के 94,148 यूनिट्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

जैसे कि भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सितंबर में प्रवेश कर रही है, आउटलुक सतर्क रूप से आशावादी बना हुआ है, जो अलग अलग व्हीकल सेगमेंट्स में अलग अलग फैक्टर्स से है. ओणम से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन की शुरुआत ने बाजार के मूड को बेहतर किया है, लिक्विडिटी में सुधार किया है और सभी सेगमेंट में सप्लाई चेन में पहले की रुकावटों को कम किया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT