ऑटो कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने शानदार दूसरी तिमाही (Q2) नतीजे पेश किए हैं. बुधवार जारी नतीजों में जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 9% बढ़कर 2,005 करोड़ रुपये हो गया है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में बजाज ऑटो को 1,836 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
बजाज ऑटो की सितंबर तिमाही आय13,127 करोड़ रुपये रही है. कंपनी ने दूसरी तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही आय दर्ज की है. प्रीमियम और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर फोकस से इस रिकॉर्ड रेवेन्यू को हासिल करने में मदद की है.
इससे पहले कंपनी का सबसे ज्यादा तिमाही आय FY24 के तीसरी तिमाही में हासिल किया था. उस समय कंपनी की आय 12,165.3 करोड़ रुपये रही थी.
बजाज ऑटो का मार्जिन 19.8% से बढ़कर 20.2% हो गया. वहीं कंपनी का EBITDA 24% बढ़ा. ये 2,133 करोड़ से बढ़कर 2,652 करोड़ रुपये पर आ गया है.
FY25 की दूसरी तिमाही में बजाज ऑटो के रेवेन्यू में सालाना 22% की ग्रोथ देखने को मिली है. लगातार 10 तिमाहियों तक कंपनी ने डबल डिजिट में रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है.
मुनाफा 9% बढ़ा, 1,836 करोड़ से बढ़कर 2,005 करोड़ रुपये
रेवेन्यू 22% बढ़ा, 10,777 करोड़ से बढ़कर 13,127 करोड़ रुपये
EBITDA 24% बढ़ा, 2,133 करोड़ से बढ़कर 2,652 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 19.8% से बढ़कर 20.2%