ADVERTISEMENT

भारत में सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार लाएगी चीन की कंपनी लीपमोटर, जल्‍द होगी एंट्री

चीन की कंपनी लीपमोटर (LeapMotor), स्‍टेलेंटिस ग्रुप के साथ मिलकर भारत में निवेश करेगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:56 PM IST, 14 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारत को जल्‍द आधुनिक और सस्‍ती इलेक्ट्रिक कारें (Electric cars) मिलने जा रही है. चीन की कंपनी लीपमोटर (LeapMotor) स्‍टेलेंटिस ग्रुप के साथ मिलकर भारत में निवेश करेगी.

लीपमोटर अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच भारत में एंट्री करेगी. कंपनी भारत में अपने T03 और C10 मॉडल को पहले लॉन्च करेगी. कंपनी ने ये भी बताया है कि अगले तीन वर्षों तक हर साल एक नया मॉडल आएगा.

2023 के अंत में स्टेलेंटिस ने €1.5 बिलियन के निवेश के साथ लीपमोटर में 20% हिस्सेदारी हासिल की थी, जिसका उद्देश्य चीन और ग्लोबल मार्केट में ऑपरेशन का विस्तार करना है.

लीपमोटर चीन की इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो नई-नई तकनीक का काम रही है. वहीं दूसरी ओर स्‍टेलेंटिस ग्रुप जीप और फिएट जैसे ब्रांडों की समूह होल्डिंग कंपनी है, जो भारत में पहले से मौजूद है. बायड कंपनी और MG मोटर के बाद लीपमोटर भारत में ऑपरेशन करने वाली तीसरी चीनी इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है.

यूरोप में एंट्री

कंपनी ने अपने प्लान का जिक्र करते हुए बताया कि लीपमोटर सितंबर 2024 तक यूरोप में एंट्री करेगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT