ADVERTISEMENT

2026 के अंत तक छोटी गाड़ियों की मांग फिर से पकड़ेगी रफ्तार: मारुति

कंपनी में सेल्स और मार्केटिंग के हेड पार्थो बैनर्जी ने कहा कि, कंपनी एक योजना के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में प्रवेश करेगी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:02 PM IST, 10 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एक समय था जब देश में छोटी गाड़ियों का सेगमेंट पूरे भारतीय पैसेंजर व्हीकल मार्केट पर हावी था, लेकिन मौजूदा समय में ये सिमट कर मात्र 30% से भी कम रह गया है. साल 2018-19 से इसमें लगातार गिरावट है, ऐसे में मारुति को उम्मीद है की वित्त वर्ष 2026 के अंत तक छोटी गाड़ियों की मांग फिर से पटरी पर लौट आएगी. कंपनी एक योजना के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में प्रवेश करेगी.

कंपनी में सेल्स और मार्केटिंग के हेड पार्थो बैनर्जी ने NDTV प्रॉफिट से बातचीत के दौरान बताया कि, 'देश में कारों की पेनिट्रेशन निश्चित रूप से बढ़ेगी क्योंकि वर्तमान में प्रति 1,000 व्यक्तियों पर 32 कारें है. सभी कार के इच्छुक ग्राहकों का सीधे उच्च स्तरीय गाड़ियों का रूख कर पाना संभव नहीं है'

बैनर्जी ने आने कहा कि, सुरक्षा मापदंडों को लागू करने के लिए लाए गए नियमों को देखते हुए एंट्री लेवल की कीमतें बढ़ी हैं, लेकिन ग्राहकों की मासिक घरेलू आय नहीं बढ़ी है, इसे बढ़ाने की जरूरत है. बित्त वर्ष 2026 के अंत तक छोटी गाड़ियों के सेगमेंट की मांग फिर रफ्तार पकड़ेगी.

'गाड़ियों की डिमांड में सुधार'

अकेले अगस्त में कंपनी ने लगभग 16,000 वैगन R मॉडल बेचे, जो छोटी कार सेगमेंट की बेहतर मांग को दर्शाता है.

'विस्तृत योजना के साथ EV स्पेस में उतरेगें'

मारुति इलेक्ट्रिक वाहनों के लॉन्च के लिए एक विस्तृत समाधान लेकर आएगी. इसके साथ ही बैनर्जी ने बड़े पैमाने पर EV अपनाने के लिए एक मजबूत चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की वकालत की.

इलेक्ट्रिक कारों को मारुति प्राथमिकता देगी सेगमेंट की कार कुछ महीनों में उत्पादन में प्रवेश करेगी. कंपनी के चेयरमैन RC भार्गव के मुताबिक साल 2030 तक कंपनी 6 इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बाजार में उतार चुकी होगी. इसके आगे बैनर्जी ने कहा कि, हाइब्रिड मॉडल कुल मासिक वॉल्यूम में लगभग 16% का योगदान दे रहा है.

CNG गाड़ियों की मांग में हुई बढ़ोतरी

कंपनी के मुताबिक, साल 2023 में बेची गई हर चार में से एक गाड़ी CNG थी, जो वर्तमान में तीन में से एक है. 30% की जोरदार तेजी के साथ CNG वाहनों की मांग बढ़ी है.

कंपनी को त्योहारी सीजन से उम्मीद

कंपनी त्योहारी सीजन की मांग को लेकर उत्साहित है. इस पर बैनर्जी ने कहा कि, त्योहारी सीजन में बाजारों की शुरुआती प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक है. और हमें उम्मीद है कि इससे बहुत सकारात्मक बदलाव आएंगे. कंपनी को ग्रामीण बाजार से भी अच्छा रूझान दिख रहा है, अगस्त में पहली बार कंपनी की ग्रामीण बिक्री 50% तक पहुंची. अच्छी बारिश और अच्छी फसल से कंपनी की ग्रामीण इलाकों में बिक्री और मजबूत होगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT