ADVERTISEMENT

FADA: फरवरी में ऑटो बिक्री में आई जबरदस्त तेजी, PV सेल ऐतिहासिक स्तर पर पहुंची

FADA द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल ऑटो बिक्री में फरवरी के दौरान 13% (YoY) की तेजी आई है. हालांकि संगठन ने इंवेंट्री के बढ़े हुए लेवल पर भी चिंता जताई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:45 AM IST, 07 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

फरवरी में भारतीय बाजार में ऑटो रिटेल सेल्स (February Auto Retail Sales) में जबरदस्त तेजी आई है. FADA (Federation of Automobile Dealers Associations) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल ऑटो बिक्री में इस दौरान 13% (YoY) की तेजी आई है. हालांकि संगठन ने इंवेंट्री के बढ़े हुए लेवल पर भी चिंता जताई है.

ऑल टाइम हाई पर PV सेल

पैसेंजर व्हीकल सेल फरवरी में 12% की ग्रोथ के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई. इस दौरान कुल 3.3 लाख यूनिट PV व्हीकल की बिक्री हुई.

FADA ने इस तेजी की वजह बाजार में नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग और इनकी बढ़ी हुई उपलब्धता बताई है. वहीं कमर्शियल व्हीकल सेक्टर में 5% (YoY) की तेजी दर्ज की गई है.

3-व्हीलर सेल्स में सबसे ज्यादा तेजी

फरवरी में सबसे ज्यादा तेजी 3-व्हीलर सेल्स में आई, जहां सालाना आधार पर 24% की ग्रोथ हुई. वहीं 2-व्हीलर सेल भी 13% बढ़ी और फरवरी में कुल 14.4 लाख यूनिट 2-व्हीलर बिकीं.

मार्च पर आउटलुक

मार्च 2024 को लेकर संगठन ने बेहतर उम्मीद जताई है. FADA का कहना है कि ग्रामीण इलाकों से बेहतर मांग और वित्त वर्ष के आखिर में होने वाली बेहतर खरीदारी की गतिविधियों के चलते ये तेजी आ सकती है.

फरवरी ऑटो सेल्स आंकड़े (YoY)

  • कुल ऑटो बिक्री 13% बढ़कर 20.3 लाख यूनिट रही

  • 2-व्हीलर बिक्री 13% बढ़कर 14.4 लाख यूनिट पहुंची

  • पैसेंजर व्हीकल बिक्री 12% बढ़कर 3.3 लाख यूनिट

  • 3-व्हीलर बिक्री 24% बढ़कर 94,918 यूनिट

  • ट्रैक्टर बिक्री 11% बढ़कर 76,626 यूनिट

  • कमर्शियल व्हीकल बिक्री 5% बढ़कर 88,367 यूनिट

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT