ADVERTISEMENT

Car Loan Tips: कार लोन लेने से पहले ये बातें नोट कर लीजिए, फायदे में रहेंगे

कई कंपनियां कम से कम 3 साल और कई अधिक से अधिक 5 साल तक के लिए लोन देती हैं
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:23 AM IST, 28 Jan 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कार को कभी लग्जरी माना जाता था, लेकिन अब ये जरूरत बन चुकी है. कौन सी कार लेनी है, उसमे क्या फीचर्स होने चाहिए, बजट क्या होना चाहिए, जितना जरूरी ये सब है, उतना ही जरूरी ये जानना है कि उस कार के लिए फाइनेंस कैसे किया जाए कार लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

जहां तक कार के लिए लोन मिलने की बात है तो ये कोई मुश्किल चुनौती नहीं हैं, क्योंकि बैंक आपको लोन देने के लिए तैयार बैठे हैं. कार लोन आमतौर पर 1-7 साल के लिए मिल जाता है, हालांकि ये बैंक-टू-बैंक अलग अलग हो सकता है.

लंबे समय तक लोन लेने का फायदा ये होता है कि EMI छोटे होते हैं. इससे कार खरीदना आसान लगने लगता है. हालांकि, जितनी लंबी लोन की अवधि होगी, उतना अधिक ब्याज चुकाना होता है.

4 साल में कार की वैल्यू रह जाती है दो तिहाई

एक और महत्वपूर्ण बात हमेशा याद रखें. कार कोई ऐसा एसेट नहीं है जिसका मूल्य समय के साथ बढ़े, जैसे की जमीन, घर, सोना या फिर शेयर. कार की वैल्यू हमेशा गिरती जाती है. आम तौर पर चार साल में कार की वैल्यू एक तिहाई गिर जाती है. जबकि, EMI में कोई कमी नहीं होती.

इसी तरह 10 साल बाद किसी कार की वैल्यू आम तौर पर 2 तिहाई गिर चुकी होती है यानी कीमत रह जाती है महज एक तिहाई. हालांकि इस दौरान कार महंगी भी हो जाती है और महंगाई का भी फैक्टर होता है और कुल मिलाकर कार की गिरी हुई कीमत के बावजूद इसे बेचना बहुत घाटे का सौदा नहीं होता.

कार लोन लेते समय ध्यान रखें

कार लोन लेते समय यह सावधानी जरूर रखें कि लोन चुकाने का पीरियड इतना कम ना हो कि EMI बहुत मोटी हो जाए.

आम तौर पर एक्स शो रूम प्राइस पर 80% लोन का ऑफर होता है जबकि कई बार 100% लोन का भी ऑफर सामने रहता है. मगर, आपके लिए जरूरी यह जानना होना चाहिए कि ब्याज की दर किस ऑफर में कम है.

वास्तव में किस बैंक से कार लोन लेना सस्ता होगा, यह जानने के लिए तुलनात्मक अध्ययन करना जरूरी होता है. एक लाख रुपये के कार लोन पर 5 साल के लिए EMI और ब्याज दर का आंकलन करते हैं. इसमें प्रोसेसिंग फीस या अन्य छुपी फीस को भी जोड़कर वास्तविक देनदारी समझते हैं. तब हमें तुलनात्मक रूप से पता चलता है कि किस बैंक से लोन लेना फायदेमंद होगा.

कार की कीमत, उपलब्ध लोन, ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, छूट ये तमाम बातें होती हैं जिस पर ध्यान देकर कार की खरीद को आसान और किफायती बनाया जा सकता है. कई बैंक प्रोसेसिंग फीस लेते हैं तो कुछेक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेते. इसके अलावा कई डॉक्यूमेंट चार्ज भी लगाते हैं.

इन तमाम बातों को देखते हुए हम उस बैंक का चयन कर सकते हैं जहां हमें सस्ते में कार लोन उपलब्ध हो और EMI समेत वास्तविक देनदारी कम से कम हो. कार लोन हर बैंक में उपलब्ध है. लेकिन, किस बैंक का लोन हमारे लिए फायदेमंद है उस पर पूरा होमवर्क करना चाहिए. ऐसा करके ही हम प्रतिस्पर्धी मूल्य की ओर बढ़ सकते हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT