ADVERTISEMENT

Hyundai IPO: ह्युंदई IPO के जरिए जुटा सकती है 3.5 बिलियन डॉलर! टूटेगा LIC का रिकॉर्ड; आखिर कहां जाएगा इतना पैसा?

ह्युंदई मोटर इंडिया, आने वाले हफ्तों में इन्‍वेस्‍टर्स के इंटरेस्‍ट का आकलन शुरू करेगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:24 AM IST, 03 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दिग्‍गज ऑटो कंपनी ह्युंदई मोटर इंडिया के बहुप्रतीक्षित IPO का साइज 3.5 बिलियन डॉलर हो सकता है. कंपनी अपने IPO से इतनी बड़ी राशि जुटा सकती है, जो देश में अब तक की सबसे बड़ी IPO पेशकश होगी. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से ब्‍लूमबर्ग ने ये जानकारी देगी.

ह्युंदई मोटर इंडिया, आने वाले हफ्तों में इन्‍वेस्‍टर्स के इंटरेस्‍ट का आकलन शुरू करेगी. जानकारों ने बताया कि सितंबर या अक्टूबर में लिस्टिंग होने की संभावना है.

साइज और टाइमिंग में बदलाव की संभावना

मामले के जानकारों के मुताबिक, कार मेकर कंपनी IPO के जरिए कम से कम 3 बिलियन डॉलर की डील का लक्ष्‍य बना रहा है, जो संभावित रूप से 3.5 बिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि IPO के साइज और टाइमिंग जैसी डिटेल्‍स पर अभी भी चर्चा हो रही है और ये बदल भी सकते हैं.

IFR और मीडिया ने भी पहले बताया है कि IPO से करीब 3 बिलियन डॉलर जुटाया जा सकता है. ह्युंदई इंडिया के एक प्रतिनिधि ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

LIC के IPO का टूटेगा रिकॉर्ड

देश की मुख्‍य बीमा कंपनी LIC यानी भारतीय जीवन बीमा निगम ने 2022 में IPO से 2.5 बिलियन डॉलर के बराबर राशि जुटाई थी. ह्युंदई के IPO का साइज 3 बिलियन डॉलर से अधिक हुआ तो ये LIC के रिकॉर्ड को तोड़ देगा और हाल के वर्षों में एशिया के सबसे बड़े IPO में से एक होगा.

मूल कंपनी को जाएगा पैसा

ह्युंदई ने मिड जून में मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास DRHP यानी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था. इसमें कंपनी ने बताया था कि वो 17.5% हिस्सेदारी या 142.2 मिलियन शेयर बेचेगी. कंपनी ने कहा है कि IPO में ये नए शेयर नहीं बेच रही है और जो आय होगी वो मूल कंपनी को जाएगी.

ब्लूमबर्ग ने जो डेटा जुटाए हैं, उनके मुताबिक इस साल भारत में IPO के जरिए करीब 5 बिलियन डॉलर जुटाए गए हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि में जुटाई गई राशि के दोगुना से भी ज्यादा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT