ADVERTISEMENT

July Auto Sales 2024 Live: टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड की सेल गिरी, बजाज ऑटो की बढ़ी; बाकी कंपनियों का क्‍या रहा हाल?

आज टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो और TVS मोटर बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:39 PM IST, 01 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

आज भारत की ऑटो कंपनियां अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं. इन आंकड़ों से ये पता चलेगा कि ऑटो कंपनियों की जुलाई में बिक्री कैसी रही. आंकड़े बहुत बेहतर रहने की उम्‍मीद नहीं जताई गई है. जहां तक कारों की बिक्री का सवाल है, धमाकेदार आंकड़ों की उम्मीद कम ही है, हालांकि टू-व्हीलर की बिक्री में पिछले महीने डबल डिजिट ग्रोथ जरूर देखने को मिली, इसमें भी लीडरशिप बजाज ऑटो और होंडा की रही है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर में मॉनसून का बड़ा रोल रहता है, इस साल का मॉनसून सामान्य रूप से चल रहा है, इसका अच्छा असर दिख सकता है, साथ ही बजट में कृषि और रोजगार पर किए गए ऐलानों का भी सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.

आज टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो और TVS मोटर बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं. कौन आगे रहा, कौन पीछे, हम आपको पूरी डिटेल बताएंगे. जैसे-जैसे कंपनियां अपने ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी, वैसे-वैसे हम यहां आपको बताते रहेंगे.

हीरो मोटोकॉर्प

  • कुल बिक्री में 5.4% की गिरावट, 3.7 लाख यूनिट सालाना बिक्री रही

  • घरेलू बिक्री में 6.4% की गिरावट, 3.47 लाख यूनिट सालाना बिक्री रही

  • निर्यात में 13% की बढ़ोतरी, 22,739 यूनिट बिक्री रही

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT

आयशर

  • मोटरसाइकिल की बिक्री में सालाना आधार पर 8% की गिरावट, 67,265 यूनिट रही

  • अंतरराष्ट्रीय मोटरसाइकिल की बिक्री सालाना आधार पर 14% की गिरावट, 6,057 यूनिट रही

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अतुल ऑटो

  • पिछले साल की तुलना में कुल बिक्री 22% बढ़कर 2,572 यूनिट हो गई है.

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT

मारुति सुजुकी इंडिया

  • कुल बिक्री 3.63% गिरकर 1,75,041 यूनिट

  • कुल घरेलू PV बिक्री 9.64% गिरकर 1,37,463 यूनिट

  • छोटी गाड़ियों की बिक्री जुलाई में बढ़कर 9,960 यूनिट हुई

  • कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री जुलाई में घटकर 58,682 यूनिट रही है

  • जुलाई में एक्सपोर्ट 23,985 यूनिट रहा

Source: PTI

ADVERTISEMENT

आयशर मोटर्स (EICHER MOTORS)

  • VECV सेल्‍स 13% बढ़कर 6,622 यूनिट रही (YoY)

Source: Exchange filing

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT