ADVERTISEMENT

June Auto Sales 2024 Live: मारुति सुजुकी के एक्‍सपोर्ट में जबरदस्‍त ग्रोथ, टाटा मोटर्स और ह्युंदई की चमक पड़ी फीकी; बाकी कंपनियों का क्‍या रहा हाल?

टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो और TVS मोटर जैसी कंपनियों में कौन आगे रहा, कौन पीछे, पूरी डिटेल यहां.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:56 PM IST, 01 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

भारतीय ऑटो कंपनियां आज 1 जुलाई, सोमवार को 'जून 2024' में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं. टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो और TVS मोटर जैसी कंपनियों में कौन आगे रहा, कौन पीछे, हम आपको पूरी डिटेल बताएंगे. जैसे-जैसे कंपनियां अपने ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी, वैसे-वैसे हम यहां आपको बताते रहेंगे.

टाटा मोटर्स: जून में 8% गिरी सेल 

  • घरेलू बिक्री 8% गिर कर 74,147 यूनिट (YoY)

  • कुल कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 7% गिर कर 31,980 यूनिट (YoY)

  • कुल पैसेंजर व्हीकल सेल्‍स 8% गिर कर 43,624 यूनिट (YoY)

  • कुल इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सेल्‍स 34% गिर कर 4,657 यूनिट (YoY)

Source: Exchange filing

टाटा मोटर्स (Q1, FY25): पहली तिमाही के आंकड़े संतोषजनक नहीं

  • कुल घरेलू बिक्री 2% बढ़ कर 2.25 लाख यूनिट (YoY)

  • कुल कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 6% बढ़ कर 91,209 यूनिट (YoY)

  • कुल पैसेंजर व्हीकल सेल्‍स 1% गिर कर 1.40 लाख यूनिट (YoY)

  • कुल इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सेल्‍स 14% गिर कर 16,579 यूनिट (YoY)

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT

आयशर मोटर्स (Eicher Motors)

  • कमर्शियल व्‍हीकल्‍स (CVs) सेल 10.6% बढ़कर 7,424 यूनिट (YoY)

  • घरेलू बिक्री 9.8% बढ़कर 6,893 यूनिट (YoY)

  • आयशर ट्रक-बस एक्‍सपोर्ट 68% बढ़कर 421 यूनिट (YoY)

  • वोल्‍वो ट्रक-बस एक्‍सपोर्ट में 41.5% की गिरावट दर्ज की गई.

Source: Exchange Filing

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अशोक लीलैंड (ASHOK LEYLAND)

  • कुल बिक्री 2% गिरकर 14,940 यूनिट (YoY)

  • घरेलू बिक्री 1% गिरकर 14,261 यूनिट (YoY)

Source: Exchange Filing

ADVERTISEMENT

ह्युंदई इंडिया (Hyundai India)

एक्‍सपोर्ट में कमी आने के चलते ह्युंदई इंडिया की चमक जून में फीकी रही. कुल बिक्री में 1.22% की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि घरेलू बिक्री सामान्‍य रही.

  • घरेलू बिक्री 0.20% बढ़कर 50,103 यूनिट (YoY)

  • एक्‍सपोर्ट 5.77% गिरकर 4,700 यूनिट (YoY)

  • कुल बिक्री 1.22% गिरकर 64,803 यूनिट (YoY)

ह्युंदई इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा, 'हमने 2024 की पहली छमाही में टोटल सेल में साल-दर-साल 5.68% की ग्रोथ दर्ज की है. इसमें SUVs का अहम रोल है, जो टोटल सेल का 66% रहा. नई क्रेटा की 91,348 यूनिट सेल हुई है, जो पिछले साल की पहली छमाही की तुलना में 11% की ग्रोथ है.'

Source: Exchange Filing

ADVERTISEMENT

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)

जून में मारुति सुजुकी ने अच्‍छी ग्रोथ दर्ज की. खासकर एक्‍सपोर्ट के मामले में कंपनी ने 57% बढ़ोतरी हासिल की. घरेलू बिक्री में 6.1% तो कुल बिक्री में इसकी दोगुनी ग्रोथ दर्ज की गई है.

  • कुल बिक्री 12% बढ़कर 1.79 लाख यूनिट (YoY)

  • घरेलू बिक्री 6.1% बढ़कर 1.48 लाख यूनिट (YoY)

  • एक्सपोर्ट 57% बढ़कर 31,033 यूनिट (YoY)

  • प्रोडक्शन वॉल्यूम 3% घटकर 1.33 लाख यूनिट्स (YoY)

कंपनी के डिप्‍टी मैनेजर राहुल भारती ने कहा, 'FY 2024-25 की पहली तिमाही में अब तक की सबसे ज्‍यादा सेल हुइ है. एक्‍सपोर्ट के मामले में भी पहली तिमाही में ये सर्वाधिक आंकड़े हैं.'

सेल्‍स एंड मार्केटिंग हेड पार्थो बैनर्जी ने कहा, 'टोटल इंडस्‍ट्री वॉल्‍यूम 3.28 लाख यूनिट से घट कर 3.40 लाख यूनिट रहा है. इस दौरान 9 मई को लॉन्‍च हुई नई स्विफ्ट 35,815 यूनिट बिक चुकी है.'

Source: Exchange Filing & Press Conference

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT