ADVERTISEMENT

EV सेगमेंट में महिंद्रा ने लॉन्च किया BE 6e और XEV 9E, नए लोगो से भी उठाया पर्दा

दोनों EV- SUVs के लिए कंपनी ने एक खास प्लेटफार्म तैयार किया है. दोनों INGLO प्लेटफार्म पर बेस्ड होंगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:32 PM IST, 26 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने EV सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करने की मन बना लिया है. कंपनी ने मंगलवार को चेन्नई के एक ग्लोबल इवेंट में अपनी 2 इलेक्ट्रिक SUV को बाजार में उतारा है. जिनके नाम BE 6e और XEV 9E हैं. महिंद्रा ने इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों का टीजर 5 नवंबर को जारी कर दिया था. अपनी इन SUVs के जरिए कंपनी टाटा की Nexon EV और Curvv EV को सीधी टक्कर देने की तैयारी में है.

कंपनी का EV पोर्टफोलियो होगा मजबूत

महिंद्रा ने BE 6e और XEV 9E नाम की 2 इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद कंपनी के EV पोर्टफोलियो को पहले से ज्यादा मजबूती मिलेगी, कंपनी का ये तीसरा EV लॉन्च होगा इससे पहले भी महिंद्रा ने XUV 400 को लॉन्च किया था.

नई SUV के लिए खास प्लेटफॉर्म तैयार

दोनों SUVs के लिए कंपनी ने एक खास प्लेटफार्म तैयार किया है. दोनों गाड़ियां INGLO प्लेटफार्म पर बेस्ड होंगी.

कैसा है मॉडल और डिजाइन

यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए इसमें क्वालकॉम चिप्स लगी होंगी. BE 6e को पूरी तरह नए सिरे से गया है तो वहीं XEV 9e में कूपे वर्जन में होगा. गाड़ियों के बाहरी डिजाइन में वाइल्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स होंगी. महिंद्रा BE 6e की लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी, इसमें एक वाइल्ड और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है. इसमें ट्विन-डिसप्ले के साथ कॉकपिट जैसा स्प्लिट डैशबोर्ड देखने को मिलेगा. इसमें 682 किलोमीटर रेंज के साथ 59 kWh की बैटरी मौजूद है. XEV 9e भी 656 किलोमीटर रेंज के साथ 79 kWh की बैटरी के साथ पेश किया गया है. जो 210 हॉर्सपावर के साथ 380 NM टॉर्क जेनेरेट कर सकता है. बैटरी को केवल 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.

ये होगी एक्स-शोरूम कीमत

महिंद्रा की नई गाड़ियों में BE 6e की एक्स-शोरूम कीमत ₹18.9 लाख से शुरू होगी और महिंद्रा XEV 9e की कीमत ₹21.9 लाख रुपये से शुरू होगी.

नया लोगो भी किया लॉन्च

अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए कंपनी ने नया लोगो भी लॉन्च किया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT