आज ऑटो कंपनियों ने अपने मार्च महीने की बिक्री के आंकड़े जारी किए. इन आंकड़ों से ये पता चला है कि ज्यादातर ऑटो कंपनियों की मार्च में बिक्री अच्छी रही है.
आज महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स ने बिक्री के आंकड़े जारी किए. महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल सेल्स 23% बढ़ी है. मार्च महीने में आयशर मोटर्स, अतुल ऑटो और मारुति सुजुकी की बिक्री में भी इजाफा हुआ है.
अमेरिका के ऑटो इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लागू होने के बाच आज देश की ऑटो कंपनियों ने बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. इससे पहले नुवामा की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मार्च 2025 में 2-व्हीलर्स और पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री अच्छी रह सकती है, लेकिन कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री को थोड़ा झटका लग सकता है.
कुल कमर्शियल वाहनों की बिक्री 3% घटकर 41,122 वाहन पर पहुंची (YoY)
कुल घरेलू बिक्री 90,500 यूनिट्स पर फ्लैट रही (YoY)
कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री 3% बढ़कर 51,872 वाहन पर पहुंची (YoY)
Source: Exchange Filing
घरेलू सेल्स 0.8% घटकर 1.6 लाख यूनिट्स पर पहुंची
कुल सेल्स 3.1% बढ़कर 1.93 लाख यूनिट्स रही
निर्यात 27% बढ़कर 32,968 यूनिट्स रहा
कुल VECV बिक्री 7.6% बढ़कर 12,094 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)
कुल घरेलू बिक्री 6.3% बढ़कर 11,187 पर पहुंची (YoY)
कुल निर्यात 44.3% बढ़कर 665 पर पहुंचा (YoY)
टू व्हीलर सेल्स 4 लाख यूनिट्स रही, 3.79 लाख यूनिट्स का अनुमान था
घरेलू टू व्हीलर सेल्स 14% बढ़कर 2.9 लाख यूनिट्स पर पहुंचा (YoY)
कुल मोटरसाइकिल सेल्स 15% बढ़कर 1.9 लाख यूनिट्स हुई (YoY)
कुल स्कूटर सेल्स 27% बढ़कर 1.7 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)
कुल EV सेल्स 23% बढ़कर 1.13 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)
कुल निर्यात 23% बढ़कर 1.13 लाख यूनिट्स पर पहुंचा
कुल सेल्स 18% बढ़कर 3,693 यूनिट्स रही (YoY)