ADVERTISEMENT

ह्युंडई-मारुति ने FY24 में तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड, 115% की जबरदस्त ग्रोथ

ओला इलेक्ट्रिक ने मार्च में ऑल टाइम हाई 53,000 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन करवाया. FY23 की तुलना में FY24 में 115% की रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की गई.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:06 PM IST, 01 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ऑटोमोबाइल कंपनियों (Automobile Companies) ने मार्च, 2024 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए है. कुछ कंपनियों का FY24 में हुई सालाना बिक्री से जुड़ा डेटा भी सामने आया है.

मार्च का महीना ऑटो कंपनियों के लिए मिला-जुला नजर आ रहा है. जहां कुछ ऑटो मैन्युफैक्चरर्स की सेल्स में गिरावट आई है, खासतौर पर ट्रैक्टर बनाने वाली एस्कॉर्ट्स, आयशर (Eicher Motors) और M&M जैसी कंपनियों की सेल गिरी है.

वहीं कुछ फायदे में भी हैं. इतना ही नहीं, FY24 इनमें से कुछ बड़ी 4 व्हीलर कंपनियों के लिए रिकॉर्ड तोड़ कमाई का साल रहा है. इस दौरान मारुति सुजुकी और ह्युंडई ने कई कैटेगरी में ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया.

ह्युंडई-सुजुकी ने तोड़े FY24 में रिकॉर्ड

ह्युंडई इंडिया (Hyundai India) ने FY24 में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा सालाना बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है. FY24 में कंपनी ने 7.77 लाख यूनिट कार बेचीं.

  • घरेलू बिक्री 8.3% (YoY) बढ़ी, कुल 6.14 लाख यूनिट बिक्री

  • निर्यात 6.7% (YoY) बढ़ा, कुल निर्यात 1.63 लाख यूनिट रहा

  • मार्च, 2024 में कुल 65,601 यूनिट बिक्री हुई, ये पिछले महीने से 7% ज्यादा बिक्री है.

FY24 में मारुति सुजुकी ने रिकॉर्ड 17.93 लाख यूनिट वाहनों की बिक्री की. इस दौरान एनुअल एक्सपोर्ट भी 2.83 लाख यूनिट रहा. ये भी ऑल टाइम हाई है. इस बीच मार्च में भी कंपनी की बिक्री में जोरदार तेजी देखी गई.

मार्च ऑटो सेल (YoY)

  • कुल बिक्री 1.70 लाख यूनिट से बढ़कर 1.87 लाख यूनिट पहुंची, 10% की बढ़त

  • घरेलू बिक्री 1.39 लाख यूनिट से बढ़कर 1.61 लाख यूनिट पहुंची, 15% की बढ़ोतरी

  • एक्सपोर्ट में आई 14% की गिरावट, 30,119 यूनिट से कम होकर 25,892 पहुंची बिक्री

ओला इलेक्ट्रिक ने भी मारी लंबी छलांग

ओला इलेक्ट्रिक ने मार्च में ऑल टाइम हाई 53,000 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन करवाया. FY23 की तुलना में FY24 में 115% की रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की गई.

एस्कॉर्ट्स कुबोटा और M&M की बिक्री में गिरावट

एस्कॉर्ट्स कुबोटा

मार्च ऑटो सेल्स (YoY)

  • कुल बिक्री 10,305 यूनिट से घटकर 8,587 यूनिट रही, 16.7% की गिरावट

  • घरेलू बिक्री 9,601 यूनिट से घटकर 8,054 यूनिट रही, 16.1% की गिरावट

  • एक्सपोर्ट 704 यूनिट से घटकर 533 यूनिट हुआ, 24.3% की गिरावट

M&M

मार्च ऑटो सेल्स (YoY)

  • कुल बिक्री 68,413 यूनिट रही, 4% का इजाफा

  • PV सेल 40,631 यूनिट रही, 13% का इजाफा

  • 3-व्हीलर सेल 5,279 यूनिट रही, 26% का इजाफा

  • कुल ट्रैक्टर सेल 26,024 यूनिट रही, 26% की गिरावट

  • कुल निर्यात 1,573 यूनिट रहा, 26% की गिरावट

मार्च में बढ़ी टाटा के व्हीकल्स की बिक्री

मार्च ऑटो सेल्स (YoY)

  • घरेलू बिक्री 90,822 यूनिट रही, 2% की बढ़ोतरी

  • घरेलू CV बिक्री 40,712 यूनिट रही, 10% की गिरावट

  • घरेलू PV बिक्री 50,110 यूनिट, 14% की बढ़ोतरी

आयशर मोटर्स

मार्च ऑटो सेल्स

  • कुल व्हीकल सेल 11,242 यूनिट रही. 5.6% की गिरावट

  • घरेलू व्हीकल सेल 10,525 यूनिट रही. 6.6% की गिरावट

  • व्हीकल एक्सपोर्ट 461 यूनिट रहा. 11.4% का इजाफा

SML Isuzu

मार्च ऑटो सेल्स

  • कुल बिक्री 2,169 से घटकर 1,868 पर पहुंची. 14% की गिरावट

  • PV सेल्स 1,778 यूनिट से गिरकर 1,269 यूनिट पहुंची. 29 की गिरावट

  • कार्गो व्हीकल सेल 391 से बढ़कर 599 यूनिट पहुंची. 53% का उछाल

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT