मारुति ने प्रीमियम MPV Invicto लॉन्च कर दी है. ये पिछले साल लॉन्च हुई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की रीबैज वर्जन है.
Invicto को 7 सीटर और 8 सीटर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसके लिए बुकिंग पिछले महीने ही शुरू कर दी थी. तब से लेकर अबतक 6200 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है.
7 सीटर Zeta+ की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 24,79,000 रुपये है. वहीं, 8 सीटर Zeta+ की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 24,84,000 रुपये रखी गई है.
वहीं, 8 सीटर Zeta+ की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 28,42,000 रुपये रखी गई है.