ADVERTISEMENT

मारुति सुजुकी की कार लेना पड़ेगा महंगा; 1 जनवरी से 4% तक बढ़ेंगी कीमत

मारुति सुजुकी के कीमत बढ़ाने के ऐलान के बाद शेयर में तेजी आई है. दोपहर 1:33 बजे करीब 1% की तेजी के साथ कंपनी के शेयर 11,297 रुपये के स्तर पर हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:45 PM IST, 06 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ऑटोमोबाइल की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को अपनी कारों के दाम 1 जनवरी 2025 से 4% बढ़ाने का ऐलान किया है. इस घोषणा से मारुति सुजुकी के शेयर्स में 1.7% इंट्राडे हाई दर्ज किया गया.

मारुति सुजुकी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, 'बढ़ती इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्च की पृष्ठभूमि में कंपनी ने अपनी कारों की कीमत में जनवरी 2025 से इजाफे की योजना बनाई है. ये इजाफा 4% तक हो सकता है. अलग-अलग मॉडल के हिसाब से ये अलग-अलग होगा.'

कंपनी ने आगे कहा, 'कंपनी की कोशिश है कि कीमतों का अपने ग्राहकों पर कम से कम असर हो. बढ़ी हुई लागत का कुछ असर बाजार की तरफ बढ़ाना ही होगा.'

ऑटो इंडस्ट्री में कमजोर मांग के बावजूद बीते साल की तुलना में मारुति सुजुकी ने नवंबर में डीलर्स को 10% ज्यादा कारें भेजी हैं.

कंपनी की कुल घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 5.3% का इजाफ हुआ है और ये बढ़कर 1,41,312 यूनिट पहुंच गई. जबकि ओवरऑल एक्सपोर्ट सेल्स 24.8% (YoY) बढ़कर 28,633 यूनिट पर पहुंच गई.

बीते 12 महीनों में मारुति सुजुकी के स्टॉक 6.9% तक चढ़ चुके हैं. ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक कंपनी को ट्रैक करने वाले 48 एनालिस्ट्स में से 35 ने स्टॉक को 'Buy' रेटिंग दी है. 12 महीने के लिए एनालिस्ट्स के प्राइस टारगेट के औसत को देखें, तो ये 16.9% की ग्रोथ दिखाता है.

मारुति सुजुकी के शेयर्स दोपहर 1:33 बजे करीब 1% की तेजी के साथ 11,297 रुपये/शेयर के स्तर पर हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT