आज भारत की ऑटो कंपनियां अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं. इन आंकड़ों से ये पता चलेगा कि ऑटो कंपनियों की अक्टूबर में बिक्री कैसी रही.
आज टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो और TVS मोटर बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं. कौन आगे रहा, कौन पीछे, हम आपको पूरी डिटेल बताएंगे. जैसे-जैसे कंपनियां अपने ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी, वैसे-वैसे हम यहां आपको बताते रहेंगे.
सितंबर में टू-व्हीलर्स की धुआंधार बिक्री हुई थी. बजाज ऑटो की 2-व्हीलर्स की बिक्री 22% बढ़ी है. TVS मोटर की टू-व्हीलर्स सेल भी 22% बढ़ी है. वहीं कार कंपनियों में ज्यादातर की बिक्री घटी थी. टाटा मोटर्स, ह्युंदई और मारुति सुजुकी की घरेलू बाजार में बिक्री घटी थी. वहीं किआ मोटर्स की बिक्री बढ़ी थी.
कुल सेल्स 24.8% बढ़कर 3,818 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)
घरेलू सेल्स 21.9% बढ़कर 3,293 यूनिट्स रही (YoY)
अक्टूबर में एस्कॉर्ट्स कुबोटा की सेल बढ़ी है, लेकिन कंपनी के एक्सपोर्ट में गिरावट दर्ज की गई.
कुल सेल्स 19.8% (YoY) बढ़कर 18,110 यूनिट (11,048 का अनुमान था)
निर्यात 51.9% घटकर 271 यूनिट्स रहा (YoY)
घरेलू सेल्स 22.6% बढ़कर 17,839 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)
Source: Exchange Filing
घरेलू PV सेल्स 5% घटकर 1.6 लाख यूनिट्स पर पहुंची
कुल सेल्स 4% बढ़कर 2.1 लाख यूनिट्स रही
निर्यात 51% बढ़कर 33,168 यूनिट्स रहा
कुल घरेलू बिक्री 26% बढ़कर 1.02 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)
कुल निर्यात 150% बढ़कर 8,688 यूनिट्स रहा (YoY)
कुल VE कमर्शियल व्हीकल सेल्स 5% घटकर 7,112 यूनिट्स रही (YoY)
कुल घरेलू सेल्स 80,839 यूनिट्स पर फ्लैट (YoY)
कुल EV सेल्स 2% घटकर 5,355 यूनिट्स रही (YoY)
कुल PV सेल्स 48,423 यूनिट्स पर फ्लैट (YoY)
कुल CV सेल्स 34,259 यूनिट्स पर फ्लैट (YoY)