ADVERTISEMENT

ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर दिया भारी डिस्काउंट, जानिए कितनी होगी कीमत?

कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस ऑफर का अनाउंसमेंट किया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:16 PM IST, 16 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने ऑफर अनाउंस किया है. जिसके चलते ग्राहकों को 25 हजार रुपए तक का फायदा मिलेगा.

कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस ऑफर का अनाउंसमेंट किया है. ये ऑफर 16 फरवरी यानी शुक्रवार से लागू हो चुका है. वहीं, ग्राहकों को इसका फायदा 29 फरवरी, 2024 तक मिलेगा.

भाविश अग्रवाल ने लिखा कि #EndICEage के लिए सभी बाधाओं को तोड़ रहे हैं.

कितना मिलेगा फायदा

ओला के S1 X+, S1 एयर और S1 प्रो पर ऑफर मिलेगा. इन तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो S1 X+ की कीमत 109,999 रुपए, S1 एयर की कीमत 119,999 रुपए और S1 प्रो की कीमत 147,499 रुपए है. ऑफर के बाद S1 X+ की कीमत 84,999 रुपए, S1 एयर की कीमत 104,999 रुपए और S1 प्रो की कीमत 129,999 रुपए रह गई है.

Ola ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दाम घटाए

  • S1 Pro की नई कीमत 1,47,499 रुपये (पहले दाम 129,999 रुपये)

  • S1 Air की नई कीमत 1,04,999 रुपये (पहले दाम 1,19,999रुपये)

  • S1 X+ की नई कीमत 84,999 रुपये (पहले दाम 1,09,999 रुपये)

(ये ऑफर सिर्फ फरवरी तक के लिए है)

ग्राहकों को S1 X+ पर 25,000 रुपए, S1 एयर पर 15,000 रुपए और S1 प्रो 17,500 रुपए का फायदा मिलेगा. ओला इलेक्ट्रिक ने अप्रैल 2024 तक देश भर में अपने सर्विस नेटवर्क को 50% तक बढ़ाने की योजना के बारे में भी जानकारी दी है.

ओला के प्रवक्ता ने कहा कि हम EV अपनाने की सभी बाधाओं को तोड़कर, EV को किफायती और सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. देश भर में EV अपनाने को बढ़ावा देने के अपने मिशन के अनुरूप, हम S1 पोर्टफोलियो में सभी व्हीकल की कीमतें कम कर रहे हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT