ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility Ltd.) ने छह महीने से भी कम समय में दूसरी बार EY को हायर किया है, और इस बार इसकी हायरिंग अपने विस्तारित डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत करने के लिए की गई है.
बेंगलुरु स्थित इस इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर निर्माता कंपनी ने गोदामों को खत्म करके डायरेक्ट-टू-स्टोर रिटेल मॉडल अपनाने का फैसला किया है, ये जानकारी मामले से वाकिफ लोगों ने दी. अब स्कूटर, स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज सीधे फैक्ट्री से स्टोर्स तक भेजे जाएंगे. इस कदम का मकसद ग्राहकों तक तेज डिलीवरी और बेहतर इन्वेंट्री मैनेजमेंट है.
यहां ये बताना है जरूरी है कि ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए हाइपरडिलीवरी शुरू की है, यानी जिस दिन रजिस्ट्रेशन उसी दिन डिलीवरी भी होगी.
लोगों ने बताया कि इस लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए, EY ओला इलेक्ट्रिक को रीजनल कंप्लायंस हासिल करने में मदद करेगी. इन लोगों ने नाम न बताने की शर्त रखी क्योंकि ये मामला अभी निजी है. ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
16 अक्टूबर, 2024 की एक ET रिपोर्ट के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक ने उस समय EY इंडिया को अपनी सर्विस से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए नियुक्त किया था, जो उस समय सामने आने लगी थीं. हालांकि, दो महीने में ही फाउंडर भाविश अग्रवाल के साथ मतभेद के चलते एडवाइजर्स को हटा दिया गया, ये जानकारी उस मामले से वाकिफ लोगों ने दी. एक व्यक्ति ने बताया 'ज्यादातर समय भाविश को लगने लगता है कि उन्हें सलाहकार की जरूरत नहीं है और वे ज्यादा पैसे दे रहे हैं.'
EY की दोबारा नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब ओला इलेक्ट्रिक को फरवरी के लिए बिक्री आंकड़ों में गड़बड़ी को लेकर कम से कम दो केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों से जांच का सामना करना पड़ रहा है.
इसके अलावा, देश भर में इसके स्टोर्स पर ट्रेड सर्टिफिकेट की कमी के लिए छापेमारी हो रही है. ये भारत में डीलरशिप संचालित करने के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है. महाराष्ट्र में, 300-350 ओला इलेक्ट्रिक स्टोर्स एक ही ट्रेड सर्टिफिकेट को आपस में साझा करते पाए गए, राज्य परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने 5 अप्रैल को NDTV प्रॉफिट के साथ बातचीत में बताया.
दिसंबर 2024 में, ओला इलेक्ट्रिक ने दावा किया कि उसने अपने डीलरशिप नेटवर्क को 4,000 स्टोर्स तक विस्तारित किया है.