ADVERTISEMENT

ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च की अपनी पहली ई-मोटरसाइकिल 'Roadster' की सीरीज, कीमत 75,000 रुपये से शुरू

इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक ने अपने दो भविष्य में लॉन्च होने वाला मॉडल्स स्पोर्टस्टर और एरोहेड को भी टीज किया.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी02:47 PM IST, 15 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर मार्केट की लीडर ओला ने अपनी पहली बाइक पहली ई-मोटरसाइकिल 'रोडस्टर' सीरीज को लॉन्च कर दिया है. रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो के लॉन्च के साथ, ओला ने आज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री कर ली है. कंपनी ने 15 अगस्त को तमिलनाडु के कृष्णागिरी में अपने फ्यूचर फैक्ट्री में ओला के सालाना इवेंट संकल्प 2024 में स्वदेशी भारत 4680 सेल और बैटरी पैक, नए जेन -3 प्लेटफॉर्म और MoveOS 5 को शोकेस किया.

इस इवेंट में ओला इलेक्ट्रिक ने मोटरसाइकिलों की अपनी बिल्कुल नई रोडस्टर सीरीज - रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो को लॉन्च किया. इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक ने अपने दो भविष्य में लॉन्च होने वाला मॉडल्स स्पोर्टस्टर और एरोहेड को भी टीज किया.

Roadster X

रोडस्टर एक्स एंट्री-लेवल सेगमेंट में मोटरसाइकिल को फिर से रिडिफाइन करने का वादा करती है. 11kW के अधिकतम मोटर आउटपुट के साथ, रोडस्टर एक्स सेगमेंट में सबसे तेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. ये 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh बैटरी वेरिएंट में आती है.

4.5 kWh वेरिएंट की रोडस्टर एक्स 2.8 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 124 किमी प्रति घंटा है और इसकी रेंज 200 किमी है. इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) है, इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ एडवांस्ड ब्रेक बाय वायर तकनीक है. इसमें स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको राइडिंग मोड भी हैं.

Roadster X के वेरिएंट्स और कीमत

  • 2.5Kwh बैटरी वाले की कीमत 74,999 रुपये

  • 3.5Kwh बैटरी वाले की कीमत 84,999 रुपये

  • 4.5kwh बैटरी वाले की कीमत 99,999 रुपये

  • जनवरी, 2025 से डिलिवरी शुरू होगी

Roadster

रोडस्टर 13 किलोवाट मोटर वाली ये बाइक इस सेगमेंट में सबसे तेज मोटरसाइकिल है. 3.5 kWh, 4.5 kWh और 6 kWh बैटरी वेरिएंट में उपलब्ध है, ये केवल 2 सेकंड (6 kWh) में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 126 किमी प्रति घंटा है और यह अपने सेगमेंट में 248 किमी की टॉप रेंज देती है.

इसमें राइडर्स राइडिंग मोड्स - हाइपर, स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको है. MoveOS 5 पावर्ड रोडस्टर में सेगमेंट-फर्स्ट 6.8-इंच TFT टचस्क्रीन है. क्रूज कंट्रोल, पार्टी मोड, टैम्पर अलर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स है. कृ्त्रिम असिस्टेंट, स्मार्टवॉच ऐप जैसे AI-पावर्ड फीचर्स से लैस है. दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक हैं.

Roadster बाइक तीन वेरिएंट्स और कीमत

  • 6Kwh बैटरी वाले की कीमत 1,39,999 रुपये

  • 4.5Kwh बैटरी वाले की कीमत 1,19,999 रुपये

  • 3.5Kwh बैटरी वाले की कीमत 1,04,999 रुपये

  • बाइक्स की डिलिवरी अगले साल जनवरी से शुरू होगी

Roadster Pro

रोडस्टर प्रो परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है. 52 किलोवाट की अधिकतम पावर आउटपुट और 105 NM टॉर्क वाली मोटर से लैस है. इसका 16 किलोवाट वैरिएंट केवल 1.2 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है, 1.9 सेकेंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है और ये 194 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकता है.

इसमें 16 kWh बैटरी की IDC सर्टिफाइड रेंज 579 किमी है, जो इसे न केवल सबसे तेज बल्कि सेगमेंट में सबसे कुशल मोटरसाइकिल भी बनाती है. रोडस्टर प्रो में 10-इंच TFT टचस्क्रीन, आगे और पीछे डिस्क ब्रेक के साथ दो-चैनल स्विचेबल ABS हैं. इसमें चार राइडिंग मोड - हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्मल और इको है, और दो DIY मोड हैं.

ओला ने Roadster Pro के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए

  • 8kwh बैटरी वाले की कीमत 1,99,999 रुपये

  • 16kwh बैटरी वाले की कीमत 2,49,999 रुपये

  • अगले साल दिवाली से इन बाइक्स की डिलिवरी शुरू होगी

बैटरी पर 8 साल की वारंटी

अपने S1 स्कूटर पोर्टफोलियो की तरह ही, ओला इलेक्ट्रिक अपने पूरे मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो के लिए इंडस्ट्री की पहली 8 साल की बैटरी वारंटी देगा. ग्राहक अपनी मोटरसाइकिलों के साथ ओला के मौजूदा चार्जिंग नेटवर्क का इस्तेमाल करने की सुविधा ले सकेंगे.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT