ADVERTISEMENT

फेस्टिव सीजन में ओला ने लगाया टॉप गियर, अच्छी बिक्री के दम पर मार्केट शेयर भी बढ़ा

इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर गाड़ियों की रिटेल बिक्री अक्टूबर में महीने-दर-महीने 53.98% बढ़कर 1,39,031 यूनिट हो गई,
NDTV Profit हिंदीतुषार दीप सिंह
NDTV Profit हिंदी01:37 PM IST, 02 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ऑफ्टर सेल सर्विस पर सरकार की सख्ती के बीच ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री नहीं थमी है. VAHAN पोर्टल पर गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन डेटा के मुताबिक, भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की रिटेल बिक्री पिछले महीने की तुलना में 68% बढ़कर अक्टूबर 2024 में 41,605 इकाई हो गई, जबकि सितंबर में यह 24,710 इकाई थी.

ओला का मार्केट शेयर बढ़कर 30% हुआ

अब 2-व्हीलर मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी करीब 30% हो गई है. पिछले कुछ महीनों में कंपनी की मार्केट हिस्सेदारी में लगातार गिरावट देखी गई है, जो अप्रैल में 53.6% से घटकर सितंबर में 27% रह गई थी. कट्टर प्रतिद्वंद्वी बजाज ऑटो, TVS मोटर, एथर एनर्जी और हीरो मोटोकॉर्प ने भी मंथली बिक्री में बढ़ोतरी की है.

अगर कुल 2-व्हीलर बिक्री की बात करें तो VAHAN और SMEV डेटा के अनुसार, इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर गाड़ियों की रिटेल बिक्री अक्टूबर में महीने-दर-महीने 53.98% बढ़कर 1,39,031 यूनिट हो गई, जो मार्च के बाद से सबसे ज्यादा है, जब FAME-II EV सब्सिडी योजना समाप्त हो गई थी. जहां तक वॉल्यूम की बात है तो ये सालाना 85% बढ़ा है.

अक्टूबर में ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में उछाल लगातार दो महीनों की गिरावट और इसके खराब आफ्टर सेल सर्विस अनुभव को लेकर मचे शोर-शराबे के बाद बढ़ा है. सरकार ने ग्राहकों की शिकायतों पर ओला का कारण बताओ नोटिस जारी किया है और ऑडिट का आदेश दिया. जबकि ओला ने एक जवाब में कहा है कि उसने 99% शिकायतों का निपटारा कर लिया है.

ये सबकुछ चल ही रहा है, इस बीच ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए फेस्टिव सीजन में भारी छूट की शुरुआत की, जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 50,000 रुपये शुरू करना भी शामिल था, हालांकि ये ऑफर एक सीमित समय के लिए था. कंपनी ने कहा कि ये कीमत जिस कीमत पर सब्सिडी का दावा किया गया था उससे भी काफी कम है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT