ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के सबसे सस्ते स्कूटर 'S1 X 2kWh' को PLI (Production Linked Incentive) सर्टिफिकेट मिल गया है. इस तरह अब ओला इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो के सभी 5 स्कूटर PLI स्कीम के दायरे में आ गए हैं.
S1 X 2kWh स्कूटर के 50% लोकलाइजेशन की शर्त को पूरा करने के बाद, ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने इस मॉडल को PLI स्कीम में शामिल किए जाने का फैसला किया है.
ओला के स्कूटर की जितनी सेल्स वैल्यू (DSV- Determined Sales Value) होगी, PLI इंसेंटिव इसका 13%-18% होगा.
इससे पहले ओला के S1 प्रो, S1 एयर, S1 X 3kWh और S1 X 4kWh मॉडल का भी PLI सर्टिफिकेशन हो चुका है.
21 अगस्त ओला के 2 स्कूटर्स को सरकार की तरफ से PLI सर्टिफिकेट मिला था. कंपनी ने बताया था कि उसे S1 X 3kWh और S1 X 4kWh स्कूटर्स के लिए PLI स्कीम के तहत PLI सर्टिफिकेट मिला है. ये दोनों कंपनी के टॉप सेलिंग स्कूटर्स हैं.
ओला को अपने दो प्रीमियम स्कूटर्स S1 Air और S1 Pro पर पहले ही PLI सर्टिफिकेट मिल चुका है. ओला इलेक्ट्रिक को FY24 से अगले पांच वित्तीय वर्षों तक इस स्कीम का फायदा मिलेगा.
ऑटो PLI स्कीम के तहत इंसेंटिव 'determined sales value (DSV)' का 13% -18% होता है. कंपनियों को हर प्रोडक्ट या कंपोनेंट के लिए अलग से मंजूरी लेने की जरूरत होती है. इसके लिए कम से कम 50% घरेलू वैल्यू एडिशन होना चाहिए.