ADVERTISEMENT

ओला इलेक्ट्रिक के दो स्कूटर्स को मिला PLI सर्टिफिकेट, शेयर में हल्की तेजी

ओला इलेक्ट्रिक की 9 अगस्त को लिस्टिंग के बाद से शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली है. 20 अगस्त को हल्की मुनाफावसूली जरूर हुई, हालांकि PLI स्कीम की खबर का ओला के शेयरों पर ज्यादा असर नहीं दिख रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी11:41 AM IST, 21 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ओला इलेक्ट्रिक को अपने दो स्कूटर्स के लिए सरकार की तरफ से PLI (Production Linked Incentives) सर्टिफिकेट्स मिले हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे अपने स्कूटर्स S1 X 3kWh और S1 X 4kWh के लिए PLI स्कीम के तहत कंप्लायंस सर्टिफिकेट मिला है.

ओला के पूरे पोर्टफोलियो को PLI सर्टिफिकेट

ये ओला के लिए एक बहुत अच्छी खबर है, क्योंकि उसे अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग पर इंसेटिव मिलेगा, क्योंकि ओला को अपने दो प्रीमियम स्कूटर्स S1 Air और S1 Pro पर पहले ही PLI सर्टिफिकेट मिला हुआ है.

ओला इलेक्ट्रिक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि S1 X 3 kWh और S1 X 4 kWh दोनों स्कूटर भारी उद्योग मंत्रालय की ओर से अनिवार्य 50% के कड़े न्यूनतम स्थानीयकरण मानदंडों को सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं. PLI स्कीम के तहत ओला इलेक्ट्रिक को वित्त वर्ष 2024 से शुरू होकर अगले पांच वित्तीय वर्षों तक के लिए इस स्कीम का फायदा मिलेगा.

कंपनी ने कहा, 'S1 X 3 kWh और S1 X 4 kWh' दोनों मिलकर हमारी आय में लगभग आधे का योगदान करते हैं और अब PLI के साथ, हम अपने मुनाफे को और बेहतर बनाने में सक्षम होंगे.' कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया है कि वो पहले कंपनी है जिसके 4 प्रोडक्ट्स को ऑटो PLI स्कीम के तहत सर्टिफिकेशन मिला है.

ओला इलेक्ट्रिक की 9 अगस्त को लिस्टिंग के बाद से शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली है. 20 अगस्त को हल्की मुनाफावसूली जरूर हुई, हालांकि PLI स्कीम की खबर का ओला के शेयरों पर ज्यादा असर नहीं दिख रहा है. आज इसमें करीब 1% की मजबूती दिख रही है, बीते 7 ट्रेडिंग सेशन में ही निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है.

ऑटो PLI स्कीम

मौजूदा समय में, ऑटो PLI स्कीम के तहत इंसेंटिव निर्धारित बिक्री की कीमत या “determined sales value” (DSV) का 13% और 18% होता है. कुल 87 कंपनियां हैं जिन्हें ऑटो PLI और कंपोनेंट स्कीम्स के तहत मंजूरी दी गई है और कंपनियों को हर प्रोडक्ट/कंपोनेंट के लिए अलग से मंजूरी लेने की जरूरत होती है. कम से कम 50% घरेलू वैल्यू एडिशन होना चाहिए.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT