ADVERTISEMENT

ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री पर फिर लगा ब्रेक! बजाज, TVS ने भरी फर्राटा रफ्तार, कहां हो रही है चूक?

कंपनी की सेल MoM आधार पर लगातार गिर रही है, जबक‍ि इसके मार्केट शेयर में कंपटीटर बजाज ऑटो और TVS मोटर सेंध लगा रही हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:43 AM IST, 01 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Ola Electric Sales: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की बिक्री सितंबर में घटकर इस साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. कंपनी की बिक्री मासिक आधार पर (MoM) लगातार गिर रही है, जबक‍ि इसके मार्केट शेयर में कंपटीटर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और TVS मोटर सेंध लगा रही हैं.

सितंबर 2024 में मासिक आधार पर भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric Two Wheeler) कंपनी ओला की कुल बिक्री 11% (MoM) गिरकर 23,965 यूनिट्स पर पहुंच गई है.

इससे पहले अगस्त में ये 26,928 यूनिट्स पर रही थी. ये आंकड़े सरकार के VAHAN पोर्टल पर उपलब्ध लेटेस्ट व्हीकल रजिस्ट्रेशन डेटा के मुताबिक हैं.

इलेक्ट्रिक 2-व्‍हीलर्स सेल्‍स (MoM)

  • ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री 11% गिरकर 23,965 यूनिट (मार्केट शेयर: 27%)

  • बजाज ऑटो की बिक्री 13.71% बढ़कर 18,933 यूनिट (मार्केट शेयर: 21.47%)

  • TVS मोटर की बिक्री 2.43% बढ़कर 17,865 यूनिट (मार्केट शेयर: 20.26%)

  • एथर एनर्जी की बिक्री 15.2% बढ़कर 12,479 यूनिट (मार्केट शेयर: 14%)

  • नोट: टोटल इलेक्ट्रिक 2-व्‍हीलर्स की बिक्री 1.03% बढ़कर 88,156 यूनिट

Source: VAHAN website

सालाना आधार पर इलेक्ट्रिक 2-व्‍हीलर्स सेल्‍स 40% बढ़ी है. सितंबर 2023 में ये 63,184 यूनिट्स पर रही थी. समान बढ़ोतरी सभी कंपनियों के लिए देखने को मिली है. ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री 29% YoY बढ़कर 23,965 यूनिट्स पर पहुंच गई है.

इलेक्ट्रिक 2-व्‍हीलर्स सेल्‍स (YoY)

  • ओला इलेक्ट्रिक सेल्‍स 29% बढ़कर 23,965 यूनिट

  • बजाज ऑटो सेल्‍स 166% बढ़कर 18,933 यूनिट

  • TVS मोटर सेल्‍स 15% बढ़कर 17,865 यूनिट

  • एथर एनर्जी सेल्‍स 75% बढ़कर 12,479 यूनिट

बजाज ऑटो ने TVS मोटर को पीछे छोड़ा

इसमें ध्यान देने वाले है कि बजाज ऑटो ने मासिक बिक्री के मामले में पहली बार TVS मोटर को पीछे छोड़ दिया है. सेल्स में अच्छी ग्रोथ के पीछे वजह डीलरशिप में बढ़ोतरी और नए, सस्ते मॉडल्स हैं.

हाल ही में NDTV Profit की रिपोर्ट में सामने आया है कि ओला इलेक्ट्रिक मौजूदा समय में सर्विस से जुड़ी चुनौतियों का सामना कर रही है. मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े बाजारों में एक दर्जन से ज्यादा ग्राहकों के साथ इंटरव्यू किए गए. इनमें ओला S1 स्कूटर के साथ मौजूद दिक्कतें सामने आईं हैं.

इनमें हार्डवेयर में खराबी और सॉफ्टवेयर की दिक्कतें शामिल हैं. खबर सामने आने के तुरंत बाद कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने ग्राहकों के लिए ओला इलेक्ट्रिक की हाइपर सर्विस का ऐलान किया था.

इस बीच एथर एनर्जी की सेल्स मासिक और सालाना दोनों आधार पर बढ़ी है. हीरो मोटोकॉर्प द्वारा समर्थित EV स्टार्टअप ने हाल ही में इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए फाइल किया है. कंपनी की सेल में बढ़ोतरी के पीछे उसका पहला फैमिली स्कूटर Rizta है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT