ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility Ltd.) ने व्हीलकल रजिस्ट्रेशन एजेंसी रोजमेर्टा ग्रुप (Rosmerta Group) के साथ सभी बकाया राशि का निपटारा कर दिया है. इसके बाद अब रोजमेर्टा ने कंपनी के खिलाफ दायर की गई दिवालियापन याचिका को वापस ले लिया है.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज और रोजमेर्टा ग्रुप के बीच सभी बकाया राशि का सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटान कर लिया है. रोजमेर्टा ग्रुप ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, बेंगलुरु के सामने दायर याचिकाओं को वापस लेने के लिए ज्ञापन दाखिल किया है.
मीडिया में दिए बयान के मुताबिक 'NCLT के सामने उठाए गए संपूर्ण दावे सहित 26,75,24,339 रुपये की मिलने के साथ रोजमेर्टा ग्रुप की कंपनियां NCLT, बेंगलुरु के सामने अपनी याचिकाएं वापस ले रही हैं'. रोजमेर्टा ग्रुप और ओला इलेक्ट्रिक के बीच अब कोई विवाद नहीं है.
इस महीने की शुरुआत में, रोजमेर्टा डिजिटल सर्विसेज ने ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के खिलाफ एक याचिका दायर की थी, जिसमें पेमेंट के डिफॉल्ट का आरोप लगाया गया था, लेकिन ये डिफॉल्ट कितना था, इसका कोई जिक्र नहीं किया गया था.