ADVERTISEMENT

OLA Electric IPO: 4.27 गुना भरकर बंद, रिटेल का हिस्सा 3.92 गुना सब्सक्राइब

इस पब्लिक इश्यू से कंपनी 6,145.6 करोड़ रुपये जुटा रही है. OLA इलेक्ट्रिक IPO की लिस्टिंग 9 अगस्त को होगी.
NDTV Profit हिंदीअक्षत मिश्रा
NDTV Profit हिंदी05:03 PM IST, 06 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

OLA इलेक्ट्रिक का IPO अंतिम दिन 4.27 गुना भरकर बंद हुआ है. रिटेल की बात करें तो रिटेल 3.92 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कर्मचारियों का हिस्सा 11.99 गुना, ⁠NII 2.40 गुना और QIBs 5.31 गुना भरा है.

इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी का IPO शुक्रवार यानी 2 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस पब्लिक इश्यू से कंपनी 6,145.6 करोड़ रुपये जुटा रही है. आपको बता दें OLA इलेक्ट्रिक IPO की लिस्टिंग 9 अगस्त को होगी.

IPO में 5,500 करोड़ रुपये मूल्य के 72.4 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 645.6 करोड़ रुपये के 8.49 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है. प्राइस बैंड की बात करे तो प्रति शेयर ₹72–76 पर सेट किया गया है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी की वैल्यूएशन 33,522 करोड़ रुपए या लगभग $4 बिलियन है.

फाउंडर भाविश अग्रवाल 3.8 करोड़ शेयर बेच रहे हैं, जबकि निवेशक सॉफ्टबैंक ग्रुप (SoftBank Group) और टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) 2.4 करोड़ और 65 लाख शेयर बेच रहे हैं.

IPO अपडेट: ओला इलेक्ट्रिक

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 4.27 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 3.92 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 2.40 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 5.31 गुना

  • एंप्लॉय रिजर्व्ड: 11.99 गुना

(शाम 5:30 बजे तक)

कहां होगा पैसों का उपयोग?

ओला इलेक्ट्रिक कई प्रमुख पहलों के लिए अपने IPO से प्राप्त हुए पैसों का उपयोग करने की योजना बना रहा है.

कंपनी कैपिटल इक्स्पेन्डिचर के लिए 1,227.6 करोड़ रुपये, उधार के लिए 800 करोड़ रुपये और रिसर्च में निवेश के लिए 1,600 करोड़ रुपये आवंटित करेगी. इसके अतिरिक्त, कंपनी ऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए 350 करोड़ रुपये निर्धारित किए जाएंगे.

इश्यू की डिटेल्स

  • खुलने की तारीख : अगस्त 2

  • बंद होने की तारीख : अगस्त 6

  • इश्यू प्राइस: 72 रुपये से 76 रुपये प्रति शेयर

  • फ्रेश इश्यू: रु. 5,500 करोड़.

  • ऑफर फॉर सेल: 645.6 करोड़ रुपये

  • इश्यू का कुल साइज: 6,145.6 करोड़ रुपये

  • बोली लॉट: 195 शेयर

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT