कारट्रेड टेक लिमिटेड (CarTrade Tech Ltd) OLX इंडिया में ऑटो सेल्स डिवीजन को बंद करने जा रही है. इसके पीछे यूनिट की खराब इकोनॉमिक्स को वजह बताया गया है.
बता दें करीब 4 महीने पहले ही कारट्रेड टेक लिमिटेड की 100% सब्सिडियरी सोबेक ऑटो ने OLX इंडिया के ऑटो बिजनेस का अधिग्रहण किया था. जुलाई में 537 करोड़ रुपये में ये डील हुई थी.
कारट्रेड ने इस मौके पर कहा कि 'सोबेक ऑटो इंडिया ने ऑटो ट्रांजैक्शन बिजनेस में C2B ऑपरेशंस को बंद करने का स्ट्रैटेजिक फैसला लिया है. इसके तहत कर्मचारियों से जुड़े और दूसरे प्रशासनिक खर्चों को कम किया जाएगा. साथ ही दूसरे प्लेयर्स के साथ साझेदारी की गुंजाइश खोजी जाएगी.'
सोबेक अपने क्लासिफाइड बिजनेस (विज्ञापन देने का बिजनेस) की ग्रोथ जारी रखेगी, जो OLX इंडिया का भी सबसे बड़ा बिजनेस है.
कंपनी ने कहा, 'सोबेक का क्लासिफाइड बिजनेस फायदा दिखा रहा है और भविष्य में इसके ग्रोथ की जबरदस्त संभावना है. इसलिए सोबेक ने अपनी ऊर्जा और संसाधन क्लासिफाइड बिजनेस पर लगाने का फैसला किया है, क्योंकि इसमें वैल्यू क्रिएशन और ग्रोथ की अपार संभावनाएं नजर आती हैं.'
बता दें जुलाई में कारट्रेड ने सोबेक ऑटो इंडिया का 537 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था. सोबेक के पास OLX इंडिया का पूरा बिजनेस है. सोबेक ने ऑटो बिजनेस को बंद करने के मामले में OLX के मालिकाना हक वाली कंपनी प्रोसस को फॉलो किया है.
प्रोसस ने कई देशों में OLX ऑटो बिजनेस छोड़ने का स्ट्रैटेजिक फैसला लिया था. इसके तहत कंपनी ने अर्जेंटीना, मेक्सिको, कोलंबिया जैसे देशों में ऑटो बिजनेस बंद किया था, इसके चलते 800 कर्मचारियों की छंटनी हुई थी.
12:06 PM पर कारट्रेड टेक के शेयर्स NSE में 3.07% की तेजी पर ट्रेड कर रहे थे. इसकी तुलना में बेंचमार्क NSE निफ्टी 50 में 0.28% की गिरावट दर्ज की गई थी.