ADVERTISEMENT

Royal Enfield Guerrilla 450 लॉन्च, दमदार इंजन के साथ अपडेटेड फीचर्स; जानें खासियत और कीमत

ये हिमालयन (Himalayan) के बाद शेरपा (Sherpa) 450 प्लेटफॉर्म पर बना दूसरा मॉडल है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:17 AM IST, 17 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रॉयल एनफील्ड ने नई गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 2.39 लाख रुपये से शुरू होकर 2.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

ये हिमालयन (Himalayan) के बाद शेरपा (Sherpa) 450 प्लेटफॉर्म पर बना दूसरा मॉडल है. गुरिल्ला 450 एक रोडस्टर है, जिसमें एक स्ट्रिप्ड रेट्रो डिजाइन और कुछ दिलचस्प कलर ऑप्शन हैं.

3 वेरिएंट होंगे

  • इसके तीन वेरिएंट होंगे- फ्लैश, डैश और एनालॉग. फ्लैश वेरिएंट को दो रंग ब्रावा ब्लू और येलो रिबन में पेश किया जाएगा.

  • डैश वेरिएंट में दो रंग होंगे - गोल्ड डिप और प्लाया बैक. जबकि एनालॉग वेरिएंट को फिर से दो रंग- स्मोक और प्लाया ब्लैक में पेश किया जाएगा.

फीचर्स

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में हिमालयन 450 की तरह ही एक छोटा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है, जिसे गूगल मैप्स (Google Maps) से जोड़ा गया है. इस बाइक के लोअर वेरिएंट की बात करें, तो इसमें डिजिटल डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो रॉयल एनफील्ड की बाइक्स शॉटगन 650 (Shotgun 650) में भी दिया गया है. साथ ही USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट के साथ LED लाइटिंग भी है.

बुकिंग डेट और कंपटीटर

मोटरसाइकिल की बुकिंग आज, मतलब 17 जुलाई से शुरू होगी और डिलीवरी अगस्त 2024 में चालू होगी. इसका मुकाबला Triumph Speed 400, हीरो मैवरिक 440, हार्ले-डेविडसन एक्स 440, बजाज डोमिनार, बजाज पल्सर NS400Z और KTM 390 ड्यूक से होगा.

इंजन & स्पेसिफिकेशंस

गुरिल्ला 450 में 452cc सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8000 rpm पर 39.47 bhp और 5,500 rpm पर 40 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया है, जिसमें स्लिप और असिस्ट क्लच मिलता है. इसमें एक राइड-बाय-वायर (ride-by-wire) सिस्टम भी है.

चेसिस और साइकिल पार्ट्स

बाइक के दोनों पहियों में एलॉय व्हील; फ्रंट में 120/70-17 यूनिट और रियर में 160/60-17 यूनिट मिलते हैं. ब्रेकिंग के लिए, ट्विन पिस्टन कैलिपर के साथ 310 mm डिस्क अप फ्रंट और रियर में 270 mm डिस्क है. मोटरसाइकिल का वजन 185 kg (कर्ब वेट) है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 169 mm और सीट की ऊंचाई 780 mm है. मतलब कि मोटरसाइकिल को शहर में चलाना काफी आसान होगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT