ADVERTISEMENT

AUTO LIVE BLOG | September Auto Sales 2024 Live: टू-व्हीलर्स की धुआंधार बिक्री, EV में ओला के मार्केट शेयर में सेंधमारी!

सितंबर में गणेश चतुर्थी के साथ फेस्टिव सीजन की शुरुआत हुई और इसी महीने विश्‍वकर्मा पूजा को लेकर भी सेल्‍स पर बड़ा असर पड़ा. इससे पितृपक्ष का असर बहुत कम ही हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:34 PM IST, 01 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

आज देश की ऑटो कंपनियों ने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए. इन आंकड़ों से ये पता चल रहा है कि सितंबर में ऑटो कंपनियों की सेल्‍स कैसी रही. इस महीने के दौरान टू-व्‍हीलर्स की धुआंधार बिक्री हुई है. बजाज ऑटो की 2-व्‍हीलर्स की बिक्री 22% बढ़ी है. TVS मोटर की टू-व्‍हीलर्स सेल भी 22% बढ़ी है.

वहीं कार कंपनियों में ज्यादातर की बिक्री घटी है. टाटा मोटर्स, ह्युंदई और मारुति सुजुकी की घरेलू बाजार में बिक्री घटी है. वहीं किआ मोटर्स की बिक्री बढ़ी है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ध्यान दें, तो ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री सितंबर में घटकर इस साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. कंपनी की बिक्री मासिक आधार पर लगातार गिर रही है, इसकी इलेक्ट्रिक 2-व्‍हीलर्स सेल्स और मार्केट शेयर में कंपटीटर बजाज ऑटो और TVS मोटर सेंध लगा रही हैं. बजाज ऑटो, TVS मोटर और एथर एनर्जी की इलेक्ट्रिक 2-व्‍हीलर्स सेल्स बढ़ी हैं.

सितंबर में गणेश चतुर्थी के साथ फेस्टिव सीजन की शुरुआत तो हुई, जबकि आखिरी 10-12 दिनों में पितृपक्ष का सेल्‍स पर थोड़ा असर हुआ. हालांक‍ि 17 सितंबर को विश्‍वकर्मा पूजा के अवसर पर लोगों ने जमकर गाड़ियां खरीदीं, जिससे ऑटो कंपनियों की बल्‍ले-बल्‍ले रही.

आज टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो और TVS मोटर बिक्री के आंकड़े जारी हुए.

MARUTI SUZUKI: भारत में बिक्री घटी

  • घरेलू PV सेल्स 3.9% घटकर 1,44,962 यूनिट्स पर पहुंची

  • कुल इंडिया PV सेल्स 1.15% घटकर 1,56,999 यूनिट्स रही

  • निर्यात 23.1% बढ़कर 27,728 यूनिट्स रहा

  • कुल बिक्री 1.86% बढ़कर 1,84,727 यूनिट्स रही

ADVERTISEMENT

HYUNDAI INDIA: कंपनी की सेल्स में गिरावट

  • घरेलू बिक्री 5.8% घटकर 51,101 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • निर्यात 24.7% घटकर 13,100 यूनिट्स पर पहुंचा (YoY)

  • कुल बिक्री 10.4% घटकर 64,201 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

KIA INDIA: सितंबर में बिक्री बढ़ी

  • कुल सेल्स 17% बढ़कर 23,523 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • सोनेट 10,335 यूनिट्स के साथ भारत में KIA का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल

  • Seltos के 6,959 यूनिट्स और Carens के 6,217 यूनिट्स बिकीं

ADVERTISEMENT

TATA MOTORS: सितंबर में बिक्री घटी

  • कुल घरेलू सेल्स 15% घटकर 69,694 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • कुल EV सेल्स 23% घटकर 4,680 यूनिट्स रही (YoY)

  • कुल PV सेल्स 9% घटकर 41,313 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • कुल CV सेल्स 23% घटकर 30,032 यूनिट्स रही (YoY)

ADVERTISEMENT

ATUL AUTO: अतुल ऑटो की सेल्स में इजाफा

  • कुल सेल्स 26% बढ़कर 3,361 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • घरेलू सेल्स 18% बढ़कर 3,062 यूनिट्स रही (YoY)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT