अक्टूबर 2023 के लिए SIAM ने होलसेल बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. पैसेंजर, 2-व्हीलर और 3-व्हीलर की रेस में इस बार 3-व्हीलर गाड़ियों की बिक्री में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला.
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आज आए आंकड़ों के मुताबिक पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 16% बढ़कर 3,89,714 यूनिट रही, वहीं, 2-व्हीलर की बिक्री में बीते साल के मुकाबले 20% का उछाल देखने को मिला और इस अक्टूबर 18.96 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई. ,
इसके साथ ही 3-व्हीलर गाड़ियों की बिक्री में शानदार 42% का उछाल आया और इस अक्टूबर 76,940 गाड़ियों की बिक्री हुई.
पैसेंजर व्हीकल बिक्री 16% बढ़कर 3,89,714 यूनिट
2-व्हीलर बिक्री 20% बढ़कर 18,95,799 यूनिट
3-व्हीलर बिक्री 42% बढ़कर 76,940 यूनिट
अक्टूबर 2023 के लिए पैसेंजर व्हीकल, 3-व्हीलर, 2-व्हीलर और क्वाड्रिसाइकिल का कुल प्रोडक्शन 26,21,248 यूनिट रहा. इसमें BMW, मर्सिडीज, JLR, टाटा मोटर्स और वोल्वो ऑटो के आंकड़े शामिल नहीं हैं.
SIAM के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने कहा, पैसेंजर और 3-व्हीलर ने अक्टूबर के अब तक के सबसे शानदार आंकड़े पेश किए हैं. इसके साथ ही 2-व्हीलर सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली. तीनों में डबल डिजिट ग्रोथ रही, जिसमें सरकार की पॉलिसी और फेस्टिव सीजन का योगदान शामिल है.