ADVERTISEMENT

SIAM July Data: खूब बिके स्कूटर और बाइक्स, लेकिन कारों की बिक्री पर लगा ब्रेक

SIAM के मुताबिक 2-व्हीलर बिक्री में 12.5% की अच्छी तेजी देखने को मिली.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:27 PM IST, 14 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

जुलाई पैसेंजर व्हीकल की थोक बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बॉडी SIAM की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में PV की बिक्री 2.5% (YoY) गिरकर 3,41,510 रह गई है. पिछले साल जुलाई 2023 में कंपनियों से डीलरों तक कुल 3,50,355 पैसेंजर व्हीकल्स को भेजा गया था.

2-व्हीलर,3- व्हीलर की बिक्री बढ़ी

हालांकि 2-व्हीलर और 3-व्हीलर की बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने 2-व्हीलर्स की थोक बिक्री 12.5% बढ़कर 14,41,694 यूनिट हो गई, जबकि जुलाई 2023 में ये 12,82,054 यूनिट थी.


इसमें मोटरसाइकिलों की थोक बिक्री 4.1% बढ़कर 8,50,489 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में ये 8,17,206 यूनिट थी. स्कूटरों की बिक्री 29.2% बढ़कर 5,53,642 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में ये 4,28,640 यूनिट थी.

SIAM के मुताबिक जुलाई में थ्री-व्हीलर वाहनों की सेल्स में सालाना आधार पर 5.1% का उछाल आया और ये 59,073 यूनिट पर पहुंच गई.

बिक्री से जुड़े अहम आंकड़े

  • पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 2.3% गिरकर 3,41,510 यूनिट्स (YoY)

  • 3-व्हीलर्स की बिक्री 5.1% बढ़कर 59,073 यूनिट (YoY)

  • 2-व्हीलर्स की बिक्री 12.5% ​​बढ़कर 14,41,694 यूनिट (YoY)

जून में क्या थे आंकड़े

  • जून में PV सेल्स 3% बढ़कर 3.38 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • जून में 2-व्हीलर सेल्स 21.3% बढ़कर 16.1 लाख यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

  • जून में 3-व्हीलर सेल्स 12.3% बढ़कर 59,544 यूनिट्स पर पहुंची (YoY)

SIAM के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने इन आंकड़ों पर कहा कि 'हालांकि 2- व्हीलर और 3-व्हीलर सेगमेंट अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जुलाई 2023 की तुलना में जुलाई 2024 में पैसेंजर गाड़ियों और कमर्शिलय गाड़ियों की बिक्री में कुछ कमी आई है'.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT