दिवाली, दशहरा और धनतेरस के त्योहारों ने गाड़ियों की बिक्री की रफ्तार बढ़ाई है. अक्टूबर के महीने में पैसेंजर व्हीकल और 2-व्हीलर्स की बिक्री ने नए रिकॉर्ड्स बनाए हैं. अक्टूबर में पैसेंजर व्हीकल ने अबतक की सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री के आंकड़े दर्ज किए हैं, जो कि 3,93,238 यूनिट है.
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स SIAM के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर में कुल 3,89,714 यूनिट्स को डिस्पैच किया गया था, यानी पिछले साल के मुकाबले बिक्री में सिर्फ 0.9% की ग्रोथ रही है. पिछले महीने सितंबर 2024 में 3,56,752 यूनिट्स बेची गईं थीं.
लेकिन अक्टूबर में कारों की बिक्री नहीं बढ़ी है, अक्टूबर में कारों की बिक्री में 17% की गिरावट देखने को मिली है. इस साल अक्टूबर में 1,07,520 कारें बेची गईं,जबकि अक्टूबर 2023 में 1,30,046 कारें बेची गईं थीं. इस डेटा में BMW, मर्सिडीज, JLR टाटा मोटर्स और वोल्वो के बिक्री आंकड़े शामिल नहीं हैं. अक्टूबर में यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री में 13.9% की ग्रोथ दिखाई दी है, कुल 2,25,935 यूनिट्स यूटिलिटी व्हीकल्स बेचे गए हैं, जबकि पिछले साल अक्टूबर में ये 1,98,356 यूनिट्स थीं.
अक्टूबर में 2-व्हीलर्स ने अबतक के अपने सबसे अच्छे बिक्री के आंकड़े दर्ज किए हैं. 2-व्हीलर्स की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 14% बढ़कर 21,64,276 यूनिट रही है. अक्टूबर में कुल 2-व्हीलर्स की बिक्री 18,95,799 यूनिट्स रही थी. इसमें भी स्कूटर्स की बिक्री जबरदस्त तरीके से 22% बढ़कर 7,21,200 यूनिट रही है, जबकि बाइक्स की बिक्री में 11% का उछाल दर्ज किया गया है और ये 13,90,696 यूनिट रही है.
3-व्हीलर्स की बिक्री अक्टूबर के महीने में सुस्त रही है, पिछले साल अक्टूबर 2023 में 77,344 यूनिट बेची गई थी, जबकि इस साल अक्टूबर में ये 76,770 यूनिट रही है.
SIAM सियाम के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा, अक्टूबर 2024 में दो प्रमुख त्योहार दशहरा और दिवाली देखे गए, दोनों एक ही महीने में पड़े, जो पारंपरिक रूप से ऊंची कंज्यूमर डिमांड मांग को बढ़ाते हैं, जिससे ऑटो उद्योग के प्रदर्शन को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2024 में पैसेंजर व्हीकल की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की गई है जो कि 3.93 लाख यूनिट रही.