यूटिलिटी व्हीकल की जबरदस्त डिमांड से अगस्त में पैसेंजर गाड़ियों की थोक बिक्री में तेजी दर्ज हुई है. पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में बीते साल के मुकाबले इस बार 9% का उछाल आया है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने अगस्त में गाड़ियों की थोक बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं.
SIAM ने बताया कि अगस्त 2022 में 3,28,376 यूनिट पैसेंजर व्हीकल की बिक्री हुई थी, जो अगस्त 2023 में बढ़कर 3,59,228 यूनिट हो गई. इसके साथ ही यूटिलिटी व्हीकल में 34% का उछाल नजर आया और ये बढ़कर 1,81,825 यूनिट हो गया.
पैंसेजर कार में हालांकि 10% की गिरावट रही और ये 1,20,031 यूनिट तक सिमट गया. पिछले साल ये 1,33,477 यूनिट रहा था.
वैन होलसेल की बिक्री भी पिछले साल 12,236 यूनिट से घटकर 11,859 यूनिट पर आ गई.
SIAM के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने बताया, 'अगस्त 2023 में पैसेंजर व्हीकल और 3-व्हीकल गाड़ियों की बिक्री बीते सभी सालों के अगस्त महीने से ज्यादा रही.'
3-व्हीलर की बिक्री बीते साल 38,369 यूनिट से बढ़कर 64,763 यूनिट हो गई. वहीं, 2-व्हीलर की बिक्री 15,57,429 यूनिट के मुकाबले 15,66,594 यूनिट रही.
अग्रवाल ने कहा कि बीते साल के मुकाबले इस साल भी अगस्त महीने में 2-व्हीलर गाड़ियों की बिक्री में खास बदलाव नहीं आया है, लेकिन कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है.
अग्रवाल ने आगे कहा, 'बीते महीने की परफॉर्मेंस के आधार पर आने वाले फेस्टिव सीजन को लेकर खासे उत्साहित हैं. इस बढ़ोतरी में पॉजिटिव इकोनॉमिक आउटलुक और अगस्त के बाद मॉनसून में सुधार दो बड़े कारण हैं.'
पैसेंजर व्हीकल की बात करें, तो मारुति सुजुकी की बिक्री में 16% का उछाल नजर आया. अगस्त 2022 में कंपनी ने 1,34,166 यूनिट कारें बेचीं, जो अगस्त 2023 में बढ़कर 1,56,114 यूनिट रही. वहीं, हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले साल 49,510 यूनिट के मुकाबले इस साल 53,830 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की.