ADVERTISEMENT

दोपहिया वाहनों के 'Hero' पवन मुंजाल पर सबकी नजरें क्यों हैं?

'हीरो' ब्रांड ने जो भरोसा अपने कंज्यूमर्स के बीच बनाया है उसके पीछे एक लंबा इतिहास है, हीरो ने खुद को समय के साथ बदला, लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर क्या हीरो पिछड़ गई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:46 AM IST, 30 Dec 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आज के दौर में जहां कंपनियों के बीच इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर होड़ लगी है, खासतौर पर टू-व्हीलर सेगमेंट में, तो ऐसे में Hero क्या कर रहा है? टू-व्हीलर सेगमेंट में कामयाबी का दूसरा नाम है Hero MotoCorp, लेकिन कामयाबी के सफर में इस 'हीरो के हीरो' यानी कंपनी के चेयरमैन और CEO पवन मुंजाल कहां खड़े हैं? आइए, इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं.

EV की वजह से चर्चा में
इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर माहौल ऐसा बन चुका है कि मजबूरी समझ लीजिए या वक्त की मांग, हर ऑटो कंपनी अब अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल लेकर आ रही है, इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लाने की होड़ कितनी तगड़ी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल दावा कर रहे हैं कि साल 2025 तक पेट्रोल वाले दोपहिया वाहन 'इतिहास' बन जाएंगे. ऐसे में दोपहिया वाहनों के हीरो की चर्चा लाजिमी है. पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया की बात करते हैं.

हीरो मोटोकॉर्प के दो नए स्कूटर
अक्टूबर में हीरो मोटोकॉर्प ने स्कूटर के दो मॉडल लॉन्च किए- VIDA V1 Plus और VIDA V1 Pro. कीमत क्रमशः 1.45 लाख रुपये और 1.59 लाख रुपये. VIDA V1 Plus 143 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है, जबकि VIDA V1 Pro एक बार चार्ज करने पर 165 किलोमीटर नाप देता है.

कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के ग्राहकों के लिए टेस्ट-राइड भी शुरू कर दी है. पहला एक्सपीरियंस सेंटर बेंगलुरु में खोला जा चुका है. इसके बाद जयपुर और दिल्ली का नंबर है.

किससे होगी टक्कर?
पवन मुंजाल कहते हैं कि VIDA V1 सिर्फ 'एक और मॉडल' भर नहीं है, बल्कि एक इकोसिस्टम है, जो मोबिलिटी के सेगमेंट में बदलाव लाने वाला है. उनके मुताबिक, VIDA V1 का मुकाबला Bajaj Chetak, TVS iQube, Ather Energy, Hero Electric, Ola Electric से होगा.

और क्या चल रहा है?
हाल ही में कंपनी ने संयुक्त रूप से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने के लिए अमेरिका की Zero Motorcycles में 60 मिलियन डॉलर (लगभग 490 करोड़ रुपये) का निवेश करने का ऐलान किया. Zero Motorcycles इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और इंजन में ग्लोबल लीडर है. गौर करने वाली बात है कि Hero MotoCorp की पहले से ही इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी Ather Energy में 35 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है.

हीरो के पास अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 'स्वैपेबल बैटरी' का प्लान है, जो कि स्वैपिंग स्टेशनों के साथ तालमेल रखेगा. देश में बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों का नेटवर्क शुरू करने के लिए Hero MotoCorp और ताइवान के Gogoro के बीच साझा काम चल रहा है.

तो क्या पेट्रोल वाली गाड़ियों के दिन जल्द ही लदने वाले हैं? पवन मुंजाल ऐसा नहीं मानते. उनका कहना है कि पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों को निकट भविष्य में किसी तरह का खतरा नहीं है. 

इतनी चर्चा के बाद हीरो मोटोकॉर्प और पवन मुंजाल की कामयाबी पर एक नजर डालना जरूरी हो जाता है. पवन मुंजाल और हीरो की खास बातें :

  • डॉ. पवन मुंजाल देश के टॉप कॉरपोरेट लीडर्स में से एक हैं. वे मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाले दुनिया के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और सीईओ हैं. उनके पिता दिवंगत बृजमोहन लाल मुंजाल हीरो ग्रुप के संस्थापक थे.

  •  heromotocorp.com के मुताबिक, पवन मुंजाल के नेतृत्व में हीरो मोटोकॉर्प ने 2001 में दुनिया की नंबर 1 दोपहिया कंपनी का प्रतिष्ठित खिताब हासिल किया. साथ ही लगातार 21 साल तक इस पोजीशन को बरकरार रखा.

  • हीरो मोटोकॉर्प की भारत में घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में बड़ी हिस्सेदारी है. अभी तक कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 10 करोड़ से ज्यादा वाहनों की बिक्री की है.

  • हीरो ने साल 2011 में जापान की होंडा से नाता तोड़ लिया. इसके बाद पवन मुंजाल ने दुनिया के कई हिस्सों में हीरो मोटोकॉर्प के पांव फैलाए.

  • हीरो मोटोकॉर्प अभी एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व के 42 देशों में अपने प्रॉडक्ट बेचता है. कंपनी के ऐसे 8 वर्ल्ड क्लास सेंटर हैं, जहां बड़े पैमाने पर गाड़ियां बनती हैं. इनमें से 6 भारत में और 1-1 कोलंबिया और बांग्लादेश में स्थित हैं.

  • Forbes के मुताबिक, पवन मुंजाल और उनके परिवार के पास 3.5 अरब डॉलर की संपत्ति (Real time Net worth) है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT