टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने बुधवार को चर्चित कार 'कर्व (Curvv)' को भारतीय बाजार में उतार दिया है. कुलमिलाकर देखा जाए तो अब टाटा के पास SUV, कॉम्पैक्ट SUV, हैचबैक और सेडान सेगमेंट में EV व्हीकल हो चुके हैं. टाटा कर्व से पहले नेक्सन, पंच, टियागो और टिगोर के EV मॉडल में बाजार में मौजूद हैं
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के कर्व EV के लॉन्च से ब्रोकरेज ने पॉजिटिव आउटलुक बनाए रखा है. उन्हें उम्मीद करते हैं कि नया स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में कॉम्पैक्ट SUV की खाली जगह को भर सकता है.
इससे पहले बुधवार को टाटा मोटर्स ने कर्व EV लॉन्च की, इसकी कीमत 17.49-21.99 लाख रुपये के बीच तय की गई है. ये कार टाटा मोटर्स को मास-मार्केट कूप SUV सेगमेंट में मजबूती देगी, जो देश के लिए पहली बार है.
जेफरीज (Jefferies) ने टाटा मोटर्स पर अपनी 'बाय' रेटिंग देते हुए 1,330 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से 30% ज्यादा है.
ब्रोकरेज चालू फाइनेंशियल वर्ष में 3,600 यूनिट और अगले फाइनेंशियल वर्ष में 5,000 यूनिट की सालाना बिक्री का अनुमान लगाया है, मार्च 2024 से मार्च 2027 तक समाप्त होने वाले फाइनेंशियल वर्ष में Ebitda में 11% कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट और प्रति शेयर आय में 19% का अनुमान लगाया है.
नोमुरा (Nomura) ने भी इस शेयर पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 1,303 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है, जो 27% की तेजी को दर्शाता है. ब्रोकरेज कर्व को EV अपनाने में एक सफलता के रूप में देखता है, ये देखते हुए कि इसमे कंज्यूमर के लिए सुविधाओं का खास खयाल रखा गया है, जैसे कि इसके 55 kWh बैटरी का विकल्प और फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाए दी गई है.
ब्रोकरेज फर्म का कहना है टाटा कर्व के सारे मॉडल मार्केट में आने के बाद ये इस सेगमेंट में 10-20% मार्केट शेयर पर कब्जा कर सकता है. फर्म इस बात को लेकर भी पॉजिटिव है कि आने वाले फेस्टिव सीजन में कंपनी की सेल में तेजी आ सकती है.
टाटा कर्व EV एटलस मॉड्यूलर (Atlas modular) प्लेटफार्म पर बनी हैं. SUV 167 BHP इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है, जो केवल 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी / घंटे तक ऐक्सेलरेशन देती है. 45 kWh और 55 kWh बैटरी पैक के बीच एक विकल्प के साथ, Curvv एक हाई रेंज और फास्ट-चार्जिंग क्षमताओं का वादा करती है, जो केवल 15 मिनट में 150 किमी की रेंज देती है.
कर्व EV में 500-लीटर ट्रंक, 6 एयरबैग, 20 लेवल 2 ADAS फंक्शन और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसी सुरक्षा सुविधाएँ सहित कई प्रीमियम सुविधाएँ भी हैं.
इंटीरियर मूड लाइटिंग और एक मनोरम सनरूफ से लैस है, जो वॉयस-असिस्टेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, नौ जेबीएल स्पीकर और वायरलेस मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाओं के साथ आता है.
कंपनी के शेयरों में 2.17% की तेजी आई, जो 30 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा है. ये NSE निफ्टी 50 में 0.14% की गिरावट की तुलना में 01:59 बजे तक 1049.00 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था.
स्टॉक पिछले 12 महीनों में 22.99% और YoY 3.27% बढ़ गया है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 49.4 पर था.
ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 23 ने 'बाय' रेटिंग बनाए रखी है, जबकि 7 ने 'होल्ड' और 5 ने 'सेल' की सलाह दी है.