भारत एनकैप (Bharat NCAP) क्रैश टेस्ट की सेफ्टी रेटिंग में Tata Punch.ev और Nexon.ev को 5-स्टार रेटिंग मिली है. Tata Punch.ev और Nexon.ev दोनों ही गाड़ियों ने एडल्ट और चाइल्ड दोनों के लिए 5-स्टार रेटिंग हासिल की है.
एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन की बात करें तो टाटा पंच को भारत एनकैप ने 32 प्वाइंट्स में 31.46 प्वाइंट्स दिए हैं और 5 स्टार रेटिंग मिली है. इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन की बात करें तो यहां 49 प्वाइंट्स में 45 प्वाइंट्स मिले हैं. वहीं नेक्सॉन EV को एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 32 प्वाइंट्स में 29.86 प्वाइंट्स मिले हैं. इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूपेंसी में 49 प्वाइंट्स में से 44.95 प्वाइंट्स मिले हैं.
टाटा पंच : 5 स्टार्स
एडल्ट प्रोटेक्शन: 31.46/32 पॉइंट्स
चाइल्ड प्रोटेक्शन:45/49 पॉइंट्स
टाटा नेक्सॉन : 5 स्टार्स
एडल्ट प्रोटेक्शन : 29.86/32 पॉइंट्स
चाइल्ड प्रोटेक्शन : 44.95/49 पॉइंट्स
भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में सेफ्टी देने वाली संस्था है, जो Global NCAP की तरह ही काम करती है. बीते साल नितिन गडकरी की अध्यक्षता में इसकी शुरुआत हुई थी. देश में बनी कारों और विदेश से इम्पोर्ट किए गए वाहनों की सेफ्टी टेस्टिंग के लिए 'भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम' (Bharat NCAP) लॉन्च किया गया था. ये प्रोग्राम 1 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो गया था. इस प्रोग्राम के तहत दिए गए वाहनों के बेस मॉडल वेरिएंट की सेफ्टी टेस्टिंग होती है.