अगर आप सिटी बैंक (Citibank) के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है, अब आपको बैंकिंग सेवाएं सिटीबैंक नहीं बल्कि एक्सिस बैंक (Axis Bank) देगा, यानी अब आप एक्सिस बैंक के ग्राहक बन जाएंगे.
एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने सिटीबैंक इंडिया के कंज्यूमर और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस बिजनेस का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. ये डील 11,603 करोड़ रुपये में हुई है. सिटीबैंक ने इस डील के बाद अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक मैसेज दिखाया है, जिसमें लिखा है कि सिटीबैंक इंडिया कंज्यूमर बैंकिंग कस्टमर्स को अब एक्सिस बैंक द्वारा सेवाएं दी जाएंगी.
सिटीबैंक इंडिया ने अपने कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस की ओनरशिप एक्सिस बैंक को ट्रांसफर कर दी है. सिटी इंडिया के ग्राहक सिटी के सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का पहले की तरह इस्तेमाल करते रहेंगे, जैसे- ATM, इंटरनेट बैंकिंग और सिटी मोबाइल.
सिटी इंडिया के मुताबिक ग्राहक पहले की तरह उसके सभी ब्रांच भी इस्तेमाल करते रहेंगे. एक्सिस बैंक भारत में सिटी ब्रैंडेड कंज्यूमर बैंकिंग प्रोडक्ट्स को टेम्परेरी तौर पर मुहैया कराता है और सिटी इंडिया उन प्रोडक्ट्स के बदले कुछ सर्विसेज देती है.
एक्सिस बैंक ने 30 मार्च, 2022 को पहली बार 12,325 करोड़ रुपये में सिटी रिटेल बिजनेस के अधिग्रहण का ऐलान किया था. तब एक्सिस बैंक ने कहा था कि अधिग्रहण में 3600 सिटी के कर्मचारी भी शामिल होंगे, जो कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस को सपोर्ट करते हैं और ये एक्सिस बैंक में ट्रांसफर किए जाएंगे.
सभी सिटी की शाखाओं की ब्रैंडिंग एक्सिस बैंक के रूप में हो जाएगी, लेकिन ग्राहकों को कोई दिक्कत नहीं होगी, वो उसका इस्तेमाल तब भी कर सकेंगे.
25 लाख कार्ड्स का क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो
50,200 करोड़ रुपये के डिपॉजिट
वेल्थ मैनेजमेंट एसेट्स, जिनकी कीमत 1.1 लाख करोड़ है
7 ऑफिस, 21 शाखाएं और 499 ATMs