ADVERTISEMENT

Banks FD Rates: ब्याज दर पर RBI के फैसले से पहले, कई बैंकों ने बदली FD की दरें

हर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर अलग अलग इंटरेस्ट देता है. कई बैंकों की ओर से सीनियर सिटिजंस को थोड़ा ज्यादा ब्याज भी दिया जाता है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:28 PM IST, 04 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

6 दिसंबर, शुक्रवार को मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) में ब्याज दरों पर जो फैसला होगा सो होगा, इसके पहले कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की दरों में बदलाव करना शुरू कर दिया है. IDFC फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक पहले ही FD की दरों में बदलाव कर चुके हैं. अब इस फेहरिस्त में इसमें कर्नाटक बैंक, केनरा बैंक भी शामिल हो चुके हैं.

रिजर्व बैंक का रेपो रेट बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट रेट को तय करने में बड़ी भूमिका निभाता है. अभी रेपो रेट 6.50% पर है, जिसमें लगातार 10वीं बार कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये माना जा रहा है कि दिसंबर की पॉलिसी में भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

हर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर अलग अलग इंटरेस्ट देता है. कई बैंकों की ओर से सीनियर सिटिजंस को थोड़ा ज्यादा ब्याज भी दिया जाता है. FD में निवेश को कम रिस्क वाला माना जाता है. अब एक नजर डालते हैं बैंकों के ताजा FD रेट्स पर

कर्नाटक बैंक FD रेट्स

कर्नाटक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में बदलाव किया है जो कि 2 दिसंबर, 2024 से लागू हो चुकी हैं. कर्नाटक बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की जमा अवधि के लिए 3.5% से 7.50% तक ब्याज दर ऑफर करता है. 375 दिन की अवधि पर सामान्य नागरिकों के लिए 7.50% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8% ब्याज देता है.

नए बदलाव के बाद, कर्नाटक बैंक 7 दिन से 45 दिन की अवधि पर 3.50%, 46 दिन से 90 दिन की अवधि पर 4%, 91 से 179 दिनों की अवधि पर 5.25% ब्याज देता है. 180 दिन से 1 साल की अवधि पर 6.25%, 1 साल से 2 साल की अवधि पर 7.25% ब्याज ऑफर करता है. 375 दिन के FD पर सबसे ज्यादा 7.50% ब्याज दे रहा है, इस अवधि के लिए सीनियर सिटिजन को 8% का ब्याज मिलता है. 2 साल से 5 साल की अवधि पर 6.50% का ब्याज और 5 से 10 साल की अवधि पर 5.80% ब्याज ऑफर करता है.

केनरा बैंक FD रेट्स

केनरा बैंक ने 1 दिसंबर से FD की दरों में बदलाव कर दिया है. अलग अलग अवधियों और कैटेगरी में केनरा बैंक 4% से 7.4% तक ब्याज देता है. 7 दिन से 45 दिन की छोटी अवधि के लिए केनरा बैंक 4% का ब्याज देता है, 46-90 दिनों के लिए 5.25%, 91 से 179 दिनों के लिए 5.5% का ब्याज मिल रहा है. जो डिपॉजिट 180 से 269 दिनों में मैच्योर हो रही हैं, उस पर 6.25% का ब्याज मिल रहा है, इतना ही ब्याज 270 से 1 साल की अवधि पर भी मिल रहा है.

सबसे ज्यादा ब्याज 3 साल से 5 साल की अवधि पर है, जो कि 7.40% है. इसके अलावा 1 साल की अवधि पर 6.85%, 444 दिनों की अवधि पर 7.25%, 1 साल से 2 साल की अवधि पर 6.85% , 2 से 3 साल की अवधि पर 7.30% का ब्याज मिल रहा है. इन सभी अवधियों में सीनियर सिटिजंस को 0.50% ज्यादा मिलता है.

इंडसइंड बैंक FD रेट्स

पिछले महीने यानी 26 नवंबर को ही इंडसइंड बैंक ने FD दरों में बदलाव कर दिया था. सामान्य लोगों के लिए ब्याज दरें 3.50% से 7.99% के बीच हैं. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की जमा अवधि पर ब्याज देता है. सीनियर सिटिजन को 4% से 8.49% तक ब्याज मिलता है.

IDFC फर्स्ट बैंक FD रेट्स

IDFC फर्स्ट बैंक ने भी 26 नवंबर को FD रेट्स में बदलाव किया था. इस बदलाव के बाद नई दरें 3% और 8.40% के बीच हैं. 400 दिन और 500 दिन की अवधि के लिए ब्याज दर 7.9% है. जबकि सीनियर सिटिजन के लिए ये 8.4% है. IDFC बैंक टैक्स सेविंग्स FDs और ग्रीन डिपॉजिट भी ऑफर करता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT